सफ़ेद रंग आंखों को सुकून देता है. अब तो ठंडक भी अलविदा कहने के लिए दहलीज़ पर आ खड़ी हुई है. ऐसे में जब बीते दिनों कुछ नामचीन अभिनेत्रियां सफ़ेद रंग के लिबास में बेहद आकर्षक नज़र आईं तो हमें लगा कि उनके फ़ैशन अंदाज़ से आपको रूबरू करवाया जाना चाहिए. और बस, हम यह आलेख लेकर हाज़िर हो गए.
सफ़ेद रंग तो यूं भी शांति का प्रतीक है और जब कोई सफ़ेद रंग की पोशाक पहनता है तो वह ऊपर से नीचे तक जैसे शांति दूत ही नज़र आता है. यहां हम जिन अभिनेत्रियों का सफ़ेद आउटफ़िट आपको दिखाने जा रहे हैं, वे भारतीय और वेस्टर्न दोनों ही तरह की ड्रेसेस में नज़र आएंगी, पर उन्हें एक सूत्र में बांध रहा है सफ़ेद रंग. आप भी इनकी ड्रेसेस और फ़ैशन अंदाज़ पर नज़र डालिए, ताकि आप अपने फ़ैशन अंदाज़ को विविधता दे सकें.
आलिया भट्ट अपनी फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के लिए इस सफ़ेद रंग की ख़ूबसूरत साड़ी में नज़र आईं, जो डिज़ाइनर पुनीत बालना के कलेक्शन से है. स्लीवलेस ब्लाउज़ और सफ़ेद साड़ी के साथ उनकी ज्वेलरी भी कमाल की है, जो हाउस ऑफ़ शिखा के कलेक्शन से है. आलिया के इस लुक को स्टाइल किया है सेलेब्रिटी फ़ैशन स्टाइलिस्ट अमि पटेल ने.
सफ़ेद रंग की शर्ट और ट्राउशर्स में बेइंतहां ग्लैमरस नज़र आ रही दीपिका पादुकोन का यह आउटफ़िट विक्टोरिया बैक्हम का है. और उनके इस बिजलियां गिराते लुक की स्टाइलिस्ट हैं शलीना नाथानी. अब तो आपको भी अंदाज़ा लग रहा होगा कि शांति का प्रतीक यह रंग कितना पावरफ़ुल नज़र आ सकता है!
कंगना रनौत ने डिज़ाइनर निखिल थम्पी के लेबल आरएसवीपी का यह सफ़ेद रंग का केप वाला आउटफ़िट पहना है, जो अपने आप में अलग नज़र आ रहा है. उनके मेकअप और हेयरस्टाइल ने इस लुक को बेहद दिलचस्प बना दिया है. उनकी ज्वेलरी का चयन ऐसा है, जो उनके पूरे लुक को बेहद ग्लैमरस बना रहा है. उन्होंने आउटहाउस ज्वेलरी की ज्वेलरी पहनी है. उनके इस लुक की स्टाइलिस्ट हैं सुकृति ग्रोवर.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम