यदि आपको लगता है कि केवल प्रिंटेड या दो तीन रंगों वाली या फिर बहुत सारे रंगों वाली ड्रेसेस ही बेहतरीन नज़र आती हैं तो यह आलेख पढ़ कर और यहां मौजूद फ़ैशन लुक्स देख कर आप अपनी यह सोच ख़ुद ही बदल देंगी. एक ही रंग यानी सॉलिड कलर्स से बनी ड्रेसेस न सिर्फ़ बेहद आकर्षक नज़र आती हैं, बल्कि लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में भी सक्षम होती हैं.
सॉलिड कलर्स यानी ऊपर से नीचे तक केवल एक ही रंग, फिर चाहे वह कलर स्पेक्ट्रम का कोई भी रंग क्यों न हो. और सॉलिड कलर्स से क्रिएट किया गया फ़ैशन लुक सुपर सॉलिड नज़र आता है. अच्छी बात यह है कि सॉलिड कलर्स की ड्रेसेस के साथ फ़ैशन लुक क्रिएट करने के लिए आपको बहुत मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. आप मेकअप को कॉन्ट्रास्ट भी रख सकती हैं और अपनी ड्रेस से मेल खाता या फिर न्यूट्रल भी. और ज्वेलरी भी नाम मात्र की ही लगती है. तो आइए, देखते हैं सॉलिड कलर्स के साथ कुछ सेलेब्रिटीज़ के फ़ैशन लुक, ताकि आप अपना लुक आसानी से क्रिएट कर सकें…
मलाइका अरोरा ने सैटिन मटेरियल की बादामी रंग की स्लिप ड्रेस पहनी है. सॉलिड कलर ड्रेस होने के बावजूद आप देख सकती हैं कि उनका लुक कितना ग्लैमरस है. उनके इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने तैयार किया है.
करीना कपूर ख़ान ऑलिव ग्रीन सॉलिड कलर ड्रेस में कितनी स्टाइलिश नज़र आ रही हैं, है ना? यहां उन्होंने ज्वेलरी के नाम पर कुछ नहीं पहना है और अपने मेकअप को भी न्यूड ही रखा है. आंखों का काजल और सॉलिड कलर्ड ड्रेस, बस इन्हीं दो चीज़ों के सहारे कितना प्रभावशाली फ़ैशन लुक तैयार किया जा सकता है, यह बात तो आप समझ ही गई होंगी.
केवल लाल रंग का ऑफ़ शोल्डर ईवनिंग गाउन, हल्का मेकअप और कजरारी आंखें परिणीति चोपड़ा का यह सॉलिड कलर फ़ैशन स्टाइल ग्लैमरस है. और उन्होंने ज्वेलरी के नाम पर कॉकटेल रिंग और छोटे ईयरिंग्स पहने हैं, ताकि लोगों का ध्यान केवल उनकी ख़ूबसूरत सॉलिड कलर्ड ड्रेस पर ही रहे.
मिंट ग्रीन कलर की बॉडी कॉन ड्रेस में पूजा हेगड़े कमाल की नज़र आ रही हैं. सॉलिड कलर चाहे कलर स्पैक्ट्रम के किसी भी रंग का हो, लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है. यहां भी आप देख सकती हैं कि चूंकि सॉलिड कलर्स अपने आप में स्टाइल स्टेटमेंट होते हैं, ज्वेलरी की ज़रूरत रह ही नहीं जाती.
रकुलप्रीत सिंह ने कलर स्पेक्ट्रम से नींबूई पीला रंग चुना है. उनकी यह ड्रेस फ़ॉर्मल ऑकेशन के लिए बेहतरीन है. यह फ़ैशन लुक में कॉन्ट्रास्ट मेकअप और मिनिमम ज्वेलरी का प्रयोग किया गया है. इस तरह का लुक किसी ऑफ़िस मीटिंग या सेमिनार के लिए अपनाया जा सकता है.
कल्की ने पिंक कलर को चुना है. यह पिंक कलर उनकी रंगत पर खिल रहा है. इस ख़ूबसूरत पिंक सॉलिड कलर्ड ड्रेस के साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू कलर के ईयरिंग्स पहने हैं और हल्के मेकअप के साथ अपने होंठों को गहरे गुलाबी रंग में रंगा है. उनका यह लुक हूबहू अपनाया जा सकता है.
कलर कोऑर्डिनेटेड ग्रीन पैंट्स टॉप में अनन्या पांडे रिफ्रेशिंग नज़र आ रही हैं. उनके इस लुक को देख कर आपको अच्छी तरह समझ में आ गया होगा कि सॉलिड कलर्स कितने बिंदास नज़र आते हैं. इस लुक में अनन्या ने कॉन्ट्रास्टिंग हल्के गुलाबी रंग का लिप कलर लगाया है और ज्वेलरी में केवल ईयरिंग्स को जगह दी है.
शेफ़ाली शाह ने मरून कलर को अपनी सॉलिड स्टेटमेंट ड्रेस के लिए चुना. अवसर था, फ़ेमिना ब्यूटिफ़ुल इंडियंस समारोह का. शेफ़ाली के मेकअप और ज्वेलरी को मिनिमल रखा गया है, ताकि पूरे लुक में उनकी सॉलिड कलर्ड ड्रेस ही स्टाइल स्टेटमेंट बन कर उभरे.
शनाया कपूर ने फ़िरोज़ी रंग की इस ड्रेस को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है. उनका मेकअप हल्का है, केवल होंठों पर फ़िरोज़ी रंग के कॉन्ट्रास्ट में गुलाबी रंग खेल रहा है. उनकी सॉलिड कलर्ड ड्रेस में दो तरह के टेक्स्चर्स हैं, जो उनके लुक को दिलचस्प बना रहे हैं.
तान्या मानिकतला ने ऊपर से नीचे तक अपने लुक को एक ही थीम के अलग-अलग शेड्स के साथ रुचिकर बनाया है. उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस और उसी कलर के शूज़ पहने हैं. वहीं उनके होंठों पर भी पर्पल कलर की लिपस्टिक है. अब आप ही बताइए, रोचक लग रहा है ना, उनका यह लुक?
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम