यदि आप फ़ैशन की शौक़ीन हैं तो बॉलिवुड अभिनेत्रियों के फ़ैशन लुक्स को ज़रूर फ़ॉलो करती होंगी. यहां हम आपको हाल ही में अबु धाबी के यास आइलैंड में आयोजित हुए इंटरनैशल इंडियन फ़िल्म एकैडमी अवॉर्ड्स यानी आइफ़ा 2022 में शामिल हुई अभिनेत्रियों के लुक्स दिखा रहे हैं. ताकि आप अपने फ़ैशन स्टाइल को और आकर्षक बना सकें, आपको अपने लिए आइडियाज़ मिल सकें. तो आइए, नज़र डालते हैं…
यह आइफ़ा अवॉर्ड्स का 22वां वर्ष था और बॉलिवुड के इस अवॉर्ड फ़ंक्शन में दिए जाने वाले कई पुरस्कारों के बीच सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जहां कृति सैनन को फ़िल्म मिमी के लिए दिया गया, वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब विक्की कौशल को फ़िल्म सरदार उधम सिंह के लिए दिया गया. ग्लैमर के लिए जाने जाने वाले इस अवॉर्ड फ़ंक्शन में शामिल कुछ बॉलिवुड अभिनेत्रियों के लुक्स हम यहां आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं.
नरगिस फ़ाख़री ने अपने आइफ़ा लुक को इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है- अबू धाबी में आइफ़ा के लिए महान कलाकारों का अद्भुत प्रदशर्न. एक ख़ूबसूरत रात. सभी नॉमिनीज़ और विजेताओं को बधाई. नरगिस ने इस अवसर पर दुबई के क्लोदिंग ब्रैंड माइकल सिंको का आउटफ़िट पहना था. उनके लुक को स्टाइल किया था सेलेब्रिट स्टाइलिस्ट आलिया अर रुफ़ाई ने.
सारा अली ख़ान ने डिज़ाइनर फ़राज़ मनन का डिज़ाइन किया हुआ आउटफ़िट पहना है और उनके इस लुक को स्टाइल किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने.
बेस्ट ऐक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली कृति सैनन का यह आउटफ़िट दुबई के क्लोदिंग ब्रैंड माइकल सिंको का है. अवॉर्ड पाने के बाद उन्होंने लिखा है-सपने सच होते हैं. बस आपको इन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और कभी भी उन पर भरोसा करना न छोड़ें. मुझे बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने में आठ साल का समय लगा, लेकिन मैं मिमी के लिए यह अवॉर्ड पा कर ख़ुश हूं- यह एक ऐसी फ़िल्म है, जो मेरे लिए हमेशा ख़ास रहेगी! वहीं यह बताना भी ज़रूरी है कि कृति को यह अवॉर्ड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथों दिलवाया गया.
नोरा फ़तेही ने इस नीले रंग के ख़ूबसूरत आउटफ़िट में समारोह में शिरक़त की. उनका आउटफ़िट माइकल सिंको का है.
जैक्लिन फ़र्नांडिस ने फ़ाल्गुनी ऐंड शेन पीकॉक की सफ़ेद रंग की झीनी व सुंदर सी साड़ी में इस समारोह में भाग लिया. उनके इस लुक को स्टाइल किया था सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट चांदनी वहाबी ने.
अनन्या पांडे ने अपने इस लुक को पोस्ट करते हुए लिखा है- मेरा पहला साड़ी मोमेंट और इसे मेरा पसंदीदा तो होना ही चाहिए. उन्होंने मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी थी और उनके इस लुक को स्टाइल किया था सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने.
अमृता अगरवाल के इस आउटफ़िट में तमन्ना भाटिया बेहद सुंदर व स्टाइलिश नज़र आ रही हैं. तमन्ना के इस लुक को सेलेब्रिट स्टाइलिस्ट शालीना नाथानी ने क्रिएट किया था. आपको बता दें कि विक्की कौशल को बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड तमन्ना भाटिया के हाथों ही दिलवाया गया था.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम