होंठों को नर्म-मुलायम बनाए रखने के लिए उन पर लिप बाम तो हम सभी अप्लाइ करते हैं. पर तब क्या, जब हम आपसे कहें कि आप बड़ी आसानी से लिप बाम अपने घर पर भी बना सकते/सकती हैं? जी हां, कुछ बेसिक सामग्रियों और ज़रा-सी मेहनत कर के आप ख़ुद ही बना लीजिए ये फ्रूटी लिप बाम. तरीक़ा? हम बताए देते हैं.
फटे हुए होंठ तो किसी को भी पसंद नहीं आते, लेकिन सच्चाई यह है कि होंठों पर पपड़ी आना या उनका फटना एक आम समस्या है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हमारे होंठों पर पसीने की ग्रंथियां नहीं होतीं और इस वजह से वे ख़ुद नम नहीं रह पाते हैं. तभी होंठों को नम बनाए रखने के लिए हम सभी लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं. गर्मियों के मौसम में फ्रूटी लिप बाम और भी अधिक पसंद किया जाता है. आइए, हम आपको तीन तरह की फ्रूटी लिप बाम को घर पर ही बनाने का तरीक़ा सिखाते हैं.
लेमन लिप बाम: नींबू की ख़ुशबू वाला यह लिप बाम आपके होंठों के साथ-साथ आपके मन को भी तरोताज़ा रखेगा.
सामग्री: बीवैक्स, नारियल का तेल, लेमन एसेंशियल ऑइल, लिप बाम कंटेनर (सभी सामग्रियां बाज़ार में उपलब्ध), लेमन ज़ेस्ट (नींबू का कद्दूकस किया हुआ छिलका)
बनाने का तरीक़ा
* एक पैन में पानी भरकर उसे अच्छी तरह उबालें.
* एक बोल में बीवैक्स और नारियल का तेल डालकर इसे उबलते पानी में डालें और पिघलने दें.
* अब इसमें लेमन ज़ेस्ट और लेमन एसेंशियल ऑइल डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
* इस मिश्रण को लिप बाम कंटेनर में भरकर ठंडा होने दें.
* जब यह जम जाए तो यह इस्तेमाल के लिए तैयार है.
ऑरेंज लिप बाम: यह तो आप भी मानेंगे कि संतरे यानी ऑरेंज की ख़ुशबू हमें तुरंत ही रिफ्रेश कर देती है. यह लिप बाम संतरे की ख़ुशबू से भरा हुआ होता है अत: बेहद रिफ्रेशिंग होता है.
सामग्री: बीवैक्स, नारियल का तेल, ऑरेंज एसेंशियल ऑइल, लिप बाम कंटेनर (सभी सामग्रियां बाज़ार में उपलब्ध), ऑरेंज ज़ेस्ट (संतरे का कद्दूकस किया हुआ छिलका)
बनाने का तरीक़ा
* एक पैन में पानी भरकर उसे अच्छी तरह उबालें.
* एक बोल में बीवैक्स और नारियल का तेल डालकर इसे उबलते पानी में डालें और पिघलने दें.
* अब इसमें ऑरेंज ज़ेस्ट और ऑरेंज एसेंशियल ऑइल डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
* इस मिश्रण को लिप बाम कंटेनर में भरकर ठंडा होने दें.
* जब यह जम जाए तो यह इस्तेमाल के लिए तैयार है.
स्टॉबेरी लिप बाम: यदि आपको स्ट्रॉबेरी पसंद है तो स्ट्रॉबेरी की ख़ुशबू वाला यह लिप बाम भी बेहद पसंद आएगा.
सामग्री: बीवैक्स, नारियल का तेल, स्ट्रॉबेरी एसेंशियल ऑइल, लिप बाम कंटेनर (सभी सामग्रियां बाज़ार में उपलब्ध), सूखी स्ट्रॉबेरी का पाउडर (ड्राइड स्ट्रॉबेरी बाज़ार में उपलब्ध होती है, इसका पाउडर बना लें)
बनाने का तरीक़ा
* एक पैन में पानी भरकर उसे अच्छी तरह उबालें.
* एक बोल में बीवैक्स और नारियल का तेल डालकर इसे उबलते पानी में डालें और पिघलने दें.
* अब इसमें स्ट्रॉबेरी पाउडर और स्ट्रॉबेरी एसेंशियल ऑइल डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
* इस मिश्रण को लिप बाम कंटेनर में भरकर ठंडा होने दें.
* जब यह जम जाए तो यह इस्तेमाल के लिए तैयार है.
फ़ोटो साभार: फ्रीपिक