ट्रैंस्लूसेंट पाउडर के इस्तेमाल के कारण और इसका सही तरीका
तो आपने मेकअप के दौरान ट्रैंस्लूसेंट पाउडर के इस्तेमाल के बारे में सुना तो है, पर अब तक इसका इस्तेमाल नहीं किया. क्योंकि आपको इसके इस्तेमाल के सही कारणों का पता ही नहीं है. तो चिंता मत कीजिए… इसके बारे में हम आपको वे सभी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आपको ट्रैंस्लूसेंट पाउडर के इस्तेमाल के कारण और इसका सही तरीका भी पता चल जाएगा.
चेहरे को तैलीय नहीं होने देता
यदि आपकी त्वचा तैलीय यानी ऑइली है तब तो मेकअप के बाद ट्रैंस्लूसेंट पाउडर का इस्तेमाल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह आपके चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोख लेता है, जिससे आपका मेकअप मैट नज़र आता है. यही नहीं, इसके इस्तेमाल से त्वचा के रोमछिद्र यानी पोर्स भी कम नज़र आते हैं. चूंकि यह त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोख लेता है अत: मौसम चाहे जो भी हो आपका मेकअप बहने नहीं पाता.
मेकअप को सील करता है
ट्रैंस्लूसेंट पाउडर बेस मेकअप को सील करने का काम बख़ूबी करता है. त्वचा पर फ़ाउंडेशन अप्लाइ करने के बाद ट्रैंस्लूसेंट पाउडर लगाने से आपका बेस मेकअप अच्छी तरह सील हो जाता है और चेहरे पर मेकअप से बनने वाली सलवटें भी नहीं आतीं. ट्रैंस्लूसेंट पाउडर का चुनाव करते समय इस बात का पूरा ख़्याल रखें कि वह ऐसा हो, जो आपकी त्वचा पर कोई रंग न छोड़े, बल्कि उसके साथ घुलमिल जाए.
मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है
यदि आपकी शिकायत यह है कि मेकअप करने के कुछ देर बाद ही वह बह जाता है या हल्का हो जाता है तो ट्रैंस्लूसेंट पाउडर आपका सच्चा साथी साबित होगा. जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि ट्रैंस्लूसेंट पाउडर चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोख लेता है और आपके बेस मेकअप को सील कर देता है, इसकी वजह से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है.
लीजिए अब तो आप जान गई हैं ना कि ट्रैंस्लूसेंट पाउडर के इस्तेमाल के कितने फ़ायदे हैं, अब देर किस बात की? तुरंत ही अच्छे ट्रैंस्लूसेंट पाउडर को अपने मेकअप किट का हिस्सा बना लें.