आप किसी ख़ास अवसर पर तैयार होने के लिए ढेर सारा समय देकर ख़ूबसूरत सा हेयरस्टाइल बनाती हैं, लेकिन समस्या यह है कि वो घंटे-दो घंटे भी व्यवस्थित नहीं रह पाता? तो चिंता न करें, यहां हम आपको कुछ ऐसे काम के ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपका हेयरस्टाइल लंबे समय तक जस का तस बना रहेगा.
आपके बालों पर कोई भी हेयरस्टाइल तभी जंचेगा, जबकि आपके बाल स्वस्थ और सुंदर हों. बालों को सेहतमंद और मज़बूत बनाने का तो कोई शॉर्टकट नहीं है. इसके लिए आपको बालों की नियमित रूप से देखभाल करनी होगी, जैसे- सप्ताह में एक बार तेल लगाना, सप्ताह में एक बार बालों पर पोषण देने वाला मास्क लगना या हेयर स्पा के रूटीन को अपनाना, समय-समय पर बालों को धोना और ज़रूरत पड़ने पर ट्रिम करवाना वगैरह.
हां, लेकिन जब आप बालों से कोई ख़ास हेयरस्टाइल बनाने जा रही हों, तब उसे लंबे समय तक टिकाए रखने में हम आपकी पूरी मदद कर सकते हैं और यहां पेश हैं इससे जुड़े कुछ टिप्स:
1. जिस दिन बाल धोए हों, उस दिन ख़ास हेयरस्टाइल बनाने से बचें
हमें पता है कि हम सभी का मन होता है कि जतन से बनाए/बनवाए गए हेयरस्टाइल को बनाने से पहले बाल धो कर साफ़-सुथरे कर लिए जाएं और साफ़ बालों पर ही हेयरस्टाइल बनवाया जाए. लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि यदि आप ये चाहती हैं कि आपका हेयरस्टाइल लंबे समय तक टिका रहे तो बाल धो कर हेयरस्टाइल बनवाना अच्छा आइडिया साबित नहीं होने वाला. इसकी वजह यह है कि बालों पर शैम्पू करने से बाल बहुत मुलायम हो जाते हैं और मुलायम बालों पर आप चाहे कितने भी जतन से कोई हेयरस्टाइल बनाएं या बनवाएं, वह ज़्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाता है. तो क्या किया जाए? आपके पास दो विकल्प हैं. पहला तो ये कि जिस दिन हेयस्टाइल बनाना हो उसके एक दिन पहले बाल धो लिए जाएं और दूसरा ये कि बालों को शैम्पू करने की अपनी इच्छा आप बालों को ड्राइ शैम्पू कर के पूरी करें. ड्राइ शैम्पू करने से बाल साफ़ हो जाएंगे, घने लगेंगे और हेयरस्टाइल लंबे समय तक टिकेगा भी.
2. बालों को जगह पर टिकाए रखने वाले हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
यदि आप जो हेयरस्टाइल बना/बनवा रही हैं, वो बहुत जटिल है तो उसे अपनी जगह पर टिकाए रखने के लिए आपको चाहिए कि इस काम के लिए बाज़ार में ख़ासतौर पर उपलब्ध हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जैसे- हेयर मूस, स्टाइलिंग क्रीम और हेयर स्प्रे. ये प्रोडक्ट्स ख़ासतौर पर इसीलिए डिज़ाइन किए गए हैं कि आपके हेयरस्टाइल को लंबे समय तक जस का तस टिकाए रखें. एक बार इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर के देखें, हमें पूरा भरोसा है कि आप इनके नतीजे से बहुत प्रभावित होंगी.
3. हेयरस्टाइल को बार-बार छूना मना है
एक बार जब आपने हेयरस्टाइल बना लिया है तो उसे अपने हाथों से बार-बार छूने से बचें. आपकी यह आदत आपके हेयरस्टाइल को लंबे समय तक टिका नहीं रहने देगी. इसकी वजह यह है कि हमारे हाथों की उंगलियों से हर समय प्राकृतिक रूप से आने वाला तेल निकलता रहता है. यदि आप बालों को बार-बार छूती हैं तो यह तेल आपके बालों पर लग जाता है, जिसकी वजह से आपके बाल मुलायम हो जाते हैं और हेयरस्टाइल बिखरने लगता है. अत: यदि आपने इतना समय और ऊर्जा देकर हेयरस्टाइल बनाया है तो उसे बार-बार छूने के लोभ से बचें, ताकि वह लंबे समय तक टिका रहे.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम