आपको आइ मेकअप पसंद है और आप प्रयोग करने से कोई गुरेज़ नहीं करतीं तो आपको ग्रैफ़िक आइ मेकअप ज़रूर ट्राइ करना चाहिए. अलग-अलग रंगों में किया गया ग्रैफ़िक आइ मेकअप आपके व्यक्तित्व के अलग-अलग पहलुओं को उजागर करता हुआ मालूम होता है. यहां हमने इन्स्टग्राम को खंगाल कर आपके लिए कुछ ग्रैफ़िक आइ मेकअप के विकल्प ढूंढ़े हैं.
ग्रैफ़िक आइ मेकअप आपके आइ मेकअप को मेकअप के अगले स्तर पर ले जाता है, जहां आप खुलकर प्रयोग कर सकती हैं और अपने निजी अंदाज़ को मेकअप के साथ बयां कर सकती हैं. यहां पेश हैं इन्स्टाग्राम पर दुनियाभर के कुछ नामी आर्टिस्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए ग्रैफ़िक आइ लुक्स, ताकि आप इनसे प्रेरणा ले सकें.
इस ग्रैफ़िक आइ लुक में आर्टिस्ट ने लॉस ऑफ़ कोलैजन यानी त्वचा में कोलैजन की कमी से प्रेरणा ली है. सर्जिकल कारणों से चेहरे पर आने वाले स्कार्स को अपनी प्रेरणा बनाते हुए आर्टिस्ट कहती हैं कि सर्जरी की वजह से मैं मेकअप का अपना पसंदीदा काम नहीं कर सकी, वीडियोज़ नहीं बना सकी, इस बात को मैंने इस आइ मेकअप के ज़रिए कहना चाहा है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम @ester.perrucci
अपनी ड्रेस से मिलते-जुलते रंग की ग्रैफ़िक आइज़ आपके पूरे लुक को बदलने का माद्दा रखती हैं. हम जानते हैं ग्रैफ़िक आइ मेकअप का यह विकल्प देखकर आप ख़ुद भी यही सोच रही होंगी, है ना?
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम @chahat.710
इस ग्रैफ़िक आइ मेकअप के ज़रिए आर्टिस्ट यह बताना चाहती हैं कि मेकअप सिर्फ़ ब्राइडल मेकअप तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि इसके कई रोचक आयाम होते हैं और मेकअप की दुनिया असीमित होती है. हमें पूरी उम्मीद है कि मेकअप आर्टिस्ट की इस बात से आप भी सहमत होंगी और इस आइ मेकअप ने आपके दिल में भी जगह बना ली होगी.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम @amineh_makeupart
लाल रंग से सजी, सहज ही अपनी ओर ध्यान खींच लेने वाली ऐसे ग्रैफ़िक आइज़ किसका मन न मोह लेंगी. केवल एक ही रंग से इतना सम्मोहन पैदा किया जा सकता है. आप इस तरह का आइ मेकअप अपने पसंदीदा रंग में भी कर सकती हैं, फिर वह चाहे जो हो: गुलाबी, नीला, हरा, पीला या नारंगी.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम @alexandrasusanszki
इस लुक के लिए मेकअप आर्टिस्ट लिखती हैं मैं लंदन में थोड़ी धूप की खोज में थी और इस तरह मैंने उसे आमंत्रण दिया. आर्टिस्ट का कहना है कि उन्होंने पहली बार आइ मेकअप में कट क्रीज़ लुक ट्राइ किया, क्योंकि वे इस बात को लेकर असहज थीं कि उनकी हुडेड आइ लिड्स पर यह लुक कैसा लगेगा. पर हमें तो उनका यह लुक दिलकश लगा और उम्मीद है आपको भी लगा होगा.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम @sosasharon
रॉयल ब्लू कलर से सजी आंखें और उसी रंग से सजी पलकें, आपके आइ मेकअप को एक नए स्तर पर ले जाएंगी. हमें तो यह ग्रैफ़िक आइ लुक पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर देने वाला लगा. और आपको? यदि आपको भी यह लुक पसंद आया हो तो इसके रंग भी आप अपनी पसंद के अनुसार बदल सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम @ester.perrucci
कवर फ़ोटो : इन्स्टाग्राम (@mellowcosmetics, @mysuperfavoritemakeup)