हमें पता है कि अच्छी तरह हेयरस्टाइल बना लेने के बाद जब आप आईने में ख़ुद को निहारती हैं और वो छोटे-छोटे बाल आपके हेयरस्टाइल को मुंह चिढ़ाते हुए बाहर निकलकर ऊधम मचाते हैं तो कितना बुरा लगता है. यही वजह है कि हम आज इन बेवजह उड़नेवाले बालों यानी हेयर फ़्लाइअवेज़ को नियंत्रण में रखने के कुछ आसान तरीक़े बता रहे हैं, जो बेहद कारगर भी साबित होंगे.
यदि आप भी हेयर फ़्लाइअवेज़ से परेशान हैं तो सौभाग्य से सही जगह पर आ गई हैं. यहां हम इसी परेशानी को दूर करने के तरीक़े बता रहे हैं. नीचे बताए गए आसान से इन तरीक़ों को अपनाकर आप इन उड़ने वाले बालों को पूरी तरह क़ाबू में रख सकती हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं कौन-से हैं ये तरीक़े…
सोने से पहले बालों में यह लगाना न भूलें
कहते हैं ना कल की तैयारी आज से शुरू कर देनी चाहिए. यदि आपको अगले दिन कोई हेयरस्टाइल अपनाना है तो आज सुबह बालों को शैम्पू करें और रात को सोने से पहले बालों में लीव-इन कंडिशनर लगाएं, बालों को बांधें और फिर सोने जाएं. ऐसा करने पर जब आप सुबह सो कर उठेंगी आपको शाइनी और फ्रिज़ से मुक्त बाल मिलेंगे यानी हेयर फ़्लाइअवेज़ की संख्या बहुत ही कम हो जाएगी.
बालों को पोछते समय इस बात का रखें ध्यान
यदि आप शैम्पू के बाद बालों को रोएंदार यानी टर्किश टॉवल से पोछती हैं तो ऐसा करना बंद कर दें. इसकी बजाय अपने बालों को कॉटन के टॉवल में लपेटकर अतिरिक्त पानी सुखा लें. थपथपाते हुए एक बार और बालों को सुखाएं और फिर बालों को हवा में प्राकृतिक तरीक़े से सूखने दें. रोएंदार टॉवेल के रोएं आपके बालों के लिए कठोर साबित हो सकते हैं, उन्हें नुक़सान पहुंचाकर बालों को फ्रिज़ी बना सकते हैं. अत: रोएंदार टॉवेल के इस्तेमाल से फ़्लाइअवेज़ की संख्या बढ़ सकती है.
हेयरस्प्रे लगाने के लिए करें इस ट्रिक का इस्तेमाल
यदि आप पूरी तरह बंधा हुआ हेयरस्टाइल बना रही हैं तो स्टाइल बनने के बाद पूरे बालों पर हेयरस्प्रे छिड़का जा सकता है, जिससे फ़्लाइअवेज़ क़ाबू में रहेंगे. लेकिन यदि आप पूरा बंधा हुआ स्टाइल नहीं बना रही हैं तो उन जगहों की पहचान करें, जहां बाल फ्रिज़ी हैं और फ़्लाइअवेज़ की संख्या ज़्यादा है. अब एक टूथब्रश पर हेयरस्प्रे छिड़कें और इन हिस्सों पर मौजूद उड़ने वाले बालों पर हेयरस्प्रे लगाकर उन्हें नीचे बैठा दें.
हेयर ऐक्सेसरीज़ का बिंदास इस्तेमाल कीजिए
आपको क्या लगता है रिबन, चौड़ा हेयरबैंड, फ़ैन्सी हेयर बैंड, फ़ैन्सी हेयर क्लिप्स, बॉबी पिन्स जैसी हेयर ऐक्सेसरीज़ आख़िर क्यों बनाई गई हैं? जवाब बिल्कुल आसान है, ताकि आप अपने इधर-उधर उड़ने वाले बालों को नियंत्रण में भी रखें और उनपर किसी का ध्यान भी न जाने पाए. इन ऐक्सेसरीज़ को इतना आकर्षक बनाया जाता है कि फ़्लाइअवेज़ पर किसी का भी ध्यान न जाए. तो पसंदीदा हेयर ऐक्सेसरीज़ का बिंदास इस्तेमल कीजिए.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट