ओलंपिक का छठां दिन भारत के लिए एक तरह से अच्छा रहा. आज कई भारतीय खिलाड़ियों ने पदक की ओर क़दम बढ़ाए. हालांकि महिला हॉकी टीम लगातार तीसरी हार के साथ एक तरह से क्वॉर्टरफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गई है. पर दूसरी अच्छी ख़बरों ने कई खेलों में मिली निराशा को कम करने का काम किया है.
आज भारत के ओलंपिक अभियान की शुरुआत पीवी सिंधु की जीत के साथ हुई. उन्होंने अपने ग्रुप में लगातार दूसरा मुक़ाबला जीतकर एलिमिनेशन राउंड के लिए क्वॉलिफ़ाई कर लिया है. यहां से अगली दो जीतें उन्हें पदक दिला सकती हैं. कल एलिमिनेशन राउंड में उन्हें डेनमार्क की खिलाड़ी से भिड़ना है.
महिला हॉकी टीम की विदाई लगभग तय
जहां टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम दो जीत, एक हार के साथ क्वॉटरफ़ाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है, वहीं महिला हॉकी टीम रियो ओलंपिक्स की गोल्ड मेडलिस्ट ग्रेट ब्रिटेन से 1-4 से हारकर छह टीमों के पूल में सबसे निचले पायदान पर बरक़रार है. भारत को अगले दो मुक़ाबलों में आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका से खेलना है. अगर भारतीय महिलाएं ये दोनों मुक़ाबलें जीत लेती हैं तो क्वॉर्टरफ़ाइनल में जगह बना सकेंगी. पर इसके लिए उन्हें भारी अंतर से जीतना होगा, जो कि उनके मौजूदा फ़ॉर्म को देखते हुए मुश्क़िल लग रहा है.
तीरंदाज़ दीपिका कुमारी क्वॉर्टरफ़ाइनल में, मेडल राउंड से एक जीत दूर
आज से तीरंदाज़ी के महिला और पुरुष वर्ग के सिंगल्स मुक़ाबले शुरू हुए. दीपिका कुमारी, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय ने अपने-अपने पहले मुक़ाबले जीत लिए. जहां प्रवीण और तरुणदीप को अगले राउंड में हार मिली, वहीं दीपिका दिन का अपना दूसरा मुक़ाबला जीतकर क्वॉर्टरफ़ाइनल में पहुंच गईं. कल अतनु दास अपने एकल के शुरुआती राउंड में भाग लेंगे.
लवलीना बोर्गोहेन की तरह पूजा रानी ने भी बरसाए दमदार मुक्के
पांचवें दिन भारत को महिला बॉक्सिंग रिंग से सुखद ख़बर लवलीना बोर्गोहेन की जीत ने दी थी, आज पूजा रानी ने टेम्पो बनाए रखा. दो बार की एशियन चैम्पियन पूजा रानी ने 75 किलो वर्ग के राउंड ऑफ़ 16 में अल्जीरिया की मुक्केबाज़ इचरक चाइब को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 5-0 से हरा दिया. शनिवार को वे क्वॉर्टरफ़ाइनल में चीन की क्यू ली से लड़ेंगी. वह मुक़ाबला जीतते ही उनका पदक पक्का हो जाएगा.
कल किन भारतीय खिलाड़ियों और खेलों पर रहेगी ख़ास नज़र?
* कल मुक्केबाज़ी के दो अहम मुक़ाबले हैं. जहां चैम्पियन मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम महिलाओं के फ़्लाईवेट प्रतियोगिता के राउंड ऑफ़ 16 के मुक़ाबले में कोलंबिया की मुक्केबाज़ इंगरिट वैलेन्शिया से भिड़ेंगी, वहीं पुरुषों के सुपर हैवीवेट में सतीश कुमार का मुक़ाबला जमैका के रिकार्डो ब्राउन से है.
* पीवी सिंधु अपना एलिमिनेशन राउंड का मुक़ाबला खेलनेवाली हैं. इस मैच में जीत मिलने पर वे क्वॉर्टरफ़ाइनल में पहुंच जाएंगी.
* तीरंदाज़ी के पुरुष सिंगल्स में अतनु दास का राउंड ऑफ़ 64 का मैच है.
* फ़ॉर्म में वापसी कर चुकी पुरुष हॉकी टीम अपने अगले पूल मैच में अर्जेंटीना के साथ खेलेगी.
* नौकायन के फ़ाइनल बी में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह भाग लेने जा रहे हैं. नौकायन प्रतियोगिता में दो फ़ाइनल होते हैं, फ़ाइनल ए में मेडल जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा होती है और फ़ाइनल बी में प्रतियोगिता से सम्मानजनक विदाई के लिए.
* शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में राही सरनोबत और मनु भाखड़ भाग लेनेवाली हैं.