कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में कई भारतीय अभिनेत्रियां शामिल हुईं. अदिति राव हैदरी भी उनमें से एक हैं. यहां हम आपको उनके कान्स के फ़ैशन अंदाज़ से रूबरू करवा रहे हैं, जिनमें उनके रेड कारपेट लुक भी शामिल हैं.
यदि आप फ़ैशन के साथ चलना चाहती हैं तो ज़ाहिर है कि अभिनेत्रियों के फ़ैशन लुक्स पर आपकी नज़र बनी रहती होगी. यहां हम आपको अदिति राव हैदरी के वे लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें उन्होंने कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल-2022 में अपनाया. ताकि आप उनके लुक्स से क्लू ले सकें और जो भी लुक पसंद आए उसे अपने फ़ैशन लुक में शामिल कर सकें या पूरे लुक को अपने पास उपलब्ध आउटफ़िट्स और मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ रीक्रिएट कर सकें. तो आइए, नज़र डालते हैं.
सब्यसाची की सफ़ेद साड़ी, चोकर और लाल रंग से रंगे होंठ. अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अदिति ने लिखा है-मेरी मां को मुझ पर गर्व होगा. सादगी और परंपरा के संगम मेरा पसंदीदा है. अब आप ही देख लीजिए, सादगी कितनी सुंदर नज़रआती है और परंपरा कितनी क्लासी.
वीवो इंडिया के साथ पेड पार्टनरशिप के तहत अदिति ने ये ख़ूबसूरत-सा पिंक और ऑरेंज आउटफ़िट पहना था, जिसे पहन कर उन्होंने रेड कारपेट पर शिरक़त भी की थी. मार्क बमगार्नर के इस आउटफ़िट में रंगो का तालमेल बेहतरीन था. उन्होंने इसके साथ शोपार्ड की ज्वेलरी पहनी थी और उनके इस लुक को स्टाइल किया था सनम रतनसी ने.
मेरा दिल तो भारत में ही रहता है, लेकिन मेरे सपने दुनियाभर में उड़ान भरते रहते हैं-इस कैप्शन के साथ अपने इन्स्टा अकाउंट पर अदिति ने अपना यह लुक शेयर किया है. यह ड्रेस और ज्वेलरी सब्सयसाची के कलेक्शन से है. अब यदि आपको अदिति का यह लुक पसंद आया हो तो आप इसे आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं.
यहां अदिति ने क्लोदिंग ब्रांड अनाकिकि का ब्लैक-ऐंड-वाइट आउटफ़िट पहना है, जो बेहद आकर्षक नज़र आ रहा है. अपनी इस पिक्चर को इन्स्टा पर पोस्ट करते हुए अदिति ने लिखा है-शानदार फ्रेंच रिवेरा से अपना सिनेमाई डेब्यू कर रही हूं. यदि आप लुक को सिंपल लेकिन दिलचस्प बनाना चाहती हैं तो जिओमेट्रिक पैटर्न्स अपना सकती हैं.
यहां अदिति ने ऊपर से नीचे तक जो कुछ पहना है, वो मेज़ॉन वेलेंटीनो से लिया गया है. उनकी यह प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस बेहद रुचिकर नज़र आ रही है और इसके रंग अपने आप ही देखने वाले का ध्यान उनकी ओर खींच रहे हैं.
मगलर के इस ब्लैक आउटफ़िट में अदिति बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. यहां उन्होंने मैमॉर पैरिस की ज्वेलरी पहनी है और उनके इस लुक को स्टाइल किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतनसी ने.
यहां अदिति ने क्लोदिंग ब्रैंड अवारो फ़ीगो की ब्लैक-ऐंड-वाइट पावर शोल्डर ड्रेस पहनी है. यह ड्रेस परफ़ेक्ट ड्रामा क्रिएट कर रही है. अमूमन रेड कारपेट पर जाते हुए या फिर फ़िल्मों से जुड़े समारोहों में शिरकत करते समय अभिनेत्रियां अपने लुक को ड्रमेटिक बनना पसंद करती हैं, ताकि यह यादगार बन सके.
बेल्जियम बेस्ड कन्टेम्परेरी विमेनवियर डिज़ाइनर ब्रैंड मेज़ॉन नैतैन का आउटफ़िट और राधिका अगरवाल स्टूडिओ की ज्वेलरी. अदिति राव हैदरी का यह लुक पूरी तरह अपनाए जा सकने जैसा है. आप इसे अपने लिए रीक्रिएट कर सकती हैं. इससे आपको ढेरों तारीफ़ें मिलेंगी.
पर्शियन रॉक इन्फ़्यूज़्ड ब्रैंड बारबरा ब्यूइ के इस रेड आउटफ़िट में अदिति कमाल की नज़र आ रही हैं. यदि आप शॉर्ट ड्रेसेस पहनती हैं तो यूं भी एक ख़ूबसूरत लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस के पावर से वाक़िफ़ होंगी ही. लाल रंग की ड्रेसेस अपने आप में स्टाइल स्टेटमेंट की भूमिका निभाती हैं. तो आप इस तरह की ड्रेस को अपनी वॉर्ड्रोब में जगह देने में देर न कीजिए.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम