शिवना प्रकाशन द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित सम्मानों की घोषणा कर दी गई है. एक ऑनलाइन आयोजन में वर्ष 2021 तथा 2022 के लिए पांच लेखकों को यह सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई है. जिसके तहत ‘अंतर्राष्ट्रीय शिवना सम्मान’ हरि भटनागर व नीलेश रघुवंशी को, ‘शिवना कृति सम्मान’ अवधेश प्रताप सिंह, ओमप्रकाश शर्मा तथा आदित्य श्रीवास्तव को प्रदान करने की घोषणा हुई है.
शिवना प्रकाशन द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित सम्मानों की घोषणा आज कर दी गई है. शिवना प्रकाशन द्वारा पिछले कुछ वर्षों से दिए जा रहे इन सम्मानों का साहित्य जगत् को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. शिवना प्रकाशन के ऑनलाइन आयोजन में वर्ष 2021 तथा 2022 के लिए पांच लेखकों को यह सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई है.
शिवना सम्मानों के लिए बनाई गई चयन समिति के संयोजक, पत्रकार तथा लेखक आकाश माथुर ने जानकारी दी कि शिवना द्वारा दो सम्मान प्रदान किए जाते हैं. एक ‘अंतर्राष्ट्रीय शिवना सम्मान’ जो वर्ष भर में सभी प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित साहित्य की सभी विधाओं की पुस्तकों में से निर्णायकों द्वारा चयनित एक पुस्तक को प्रदान किया जाता है. तथा दूसरा ‘शिवना कृति सम्मान’ जो वर्ष भर में शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों में गुणवत्ता तथा विक्रय के सम्मिलित आधार पर एक पुस्तक को प्रदान किया जाता है. वर्ष 2021 तथा 2022 के लिए इन सम्मानों की घोषणा हिन्दी की वरिष्ठ लेखिका तथा शिवना प्रकाशन संचालक मंडल की सदस्य सुधा ओम ढींगरा ने ऑनलाइन की.
वर्ष 2021 के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय शिवना सम्मान’ शिवना प्रकाशन से प्रकाशित उपन्यास ‘दो गज़ ज़मीन’ के लिए हिन्दी के प्रतिष्ठित कथाकार हरि भटनागर को प्रदान किया जाएगा. वर्ष 2021 के लिए ‘शिवना कृति सम्मान’ दो पुस्तकों यात्रा संस्मरण ‘नर्मदा के पथिक’ के लिए लेखक ओमप्रकाश शर्मा को तथा शोध रिपोर्ताज ‘वैक्सीन से वायरस तक’ युवा पत्रकार, लेखक आदित्य श्रीवास्तव को संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा. वर्ष 2022 के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय शिवना सम्मान’ राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित उपन्यास ‘शहर से दस किलोमीटर’ के लिए हिन्दी की प्रतिष्ठित कवयित्री नीलेश रघुवंशी को प्रदान किया जाएगा. वर्ष 2022 के लिए ‘शिवना कृति सम्मान’ विधानसभा तथा लोकसभा की कार्यवाही को लेकर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण पुस्तक ‘विधानमण्डल पद्धति एवं प्रकिया’ के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को प्रदान किया जाएगा.
ऑनालाइन इन सभी सम्मानों की घोषणा करते हुए सुधा ओम ढींगरा ने सभी सम्मानित होने वाले लेखकों को बधाई दी. इस अवसर पर साहित्यकार पंकज सुबीर तथा शिवना प्रकाशन के संचालक शहरयार भी उपस्थित थे. आकाश माथुर ने बताया कि शीघ्र ही एक गरिमामय सम्मान समारोह में इन सभी सम्मानित रचनाकारों को यह सम्मान प्रदान किए जाएंगे.