मेकअप प्रोडक्ट्स को बड़ी-बड़ी कैटेगरीज़ में बांट दिया जाता है, जैसे- त्वचा के हिसाब से-ड्राइ, ऑइली, मिक्स्ड त्वचा के लिए कारगर प्रोडक्ट्स. जब बात लिपस्टिक की आती है तो इसकी भी बाज़ार में बहुत सी वराइटीज़ उपलब्ध हैं ग्लॉसी, मैट, सिल्की, लिक्विड वगैरह. पर जनाब! होंठों का आकार भी तो अलग-अलग होता है, इसके बारे में भी कुछ बातें की जानी चाहिए. अब ब्यूटी ब्रैंड्स ऐसा करें या ना करें, पर हमें तो आपके जीवन को आसान और सुंदर बनाना है तो हम ऐसा ज़रूर करेंगे. यहां जानिए होंठों के आकार के अनुसार लिपस्टिक किस तरह लगाई जाए कि यह आपके चेहरे को कॉम्प्लिमेंट करे.
जिस तरह हमारे चेहरे एक जैसे नहीं होते, शरीर का आकार एक जैसा नहीं होता, क़द एक जैसा नहीं होता, बिल्कुल उसी तरह हमारे होंठों की बनावट भी तो अलग-अलग होती है. तो लिपस्टिक की रंगत के चुनाव जितना ही महत्वपूर्ण होता है, उतना ही महत्वपूर्ण होता है, उसे अपने होंठों के आकार के अनुसार लगाना, ताकि आपका आकर्षण द्विगुणित हो जाए.
अब यदि हम मुख्यत: होंठो का प्रकार देखें तो पाएंगे कि होंठ पतले या भरे हुए होते हैं. इसके अलावा कई युवतियों का ऊपरी होंठ भरा हुआ होता है और निचला पतला होता है, कई का निचला होंठ भरा हुआ होता है, ऊपरी होंठ पतला होता है. मेकअप की कला यही तो सिखाती है कि आप अपने चेहरे की कमियों को कैसे छुपा सकते हैं और ख़ूबियों को कैसे उभार सकते हैं. और हम यहां पर्फ़ेक्ट होंठ पाने के लिए आपके होंठों के आकार के अनुसार लिपस्टिक लगाने का सलीका सिखा रहे हैं. तो आइए, शुरुआत करें…
भरे हुए होंठ: यदि आपके होंठ भरे हुए हैं तो जान लीजिए कि इसे होंठों का सबसे अच्छा आकार माना जाता है. भरे हुए होंठों पर लिपस्टक लगाने के लिए अच्छा होगा कि आप हल्के रंग का शेड चुनें. साथ ही मैट लिपस्टिक का चुनाव करें और उसे अपनी नैचुरल लिप लाइन के भीतर ही अप्लाइ करें. इसके लिए आप लिप लाइनर की सहायता से अपने होंठों के भीतरी हिस्से पर आउटलाइन बनाएं और फिर लिप कलर लगाएं. मैट लिपस्टिक आपके बहुत ज़्यादा भरे हुए होंठों को संतुलित दिखाने का काम करेगी.
पतले होंठ: यदि आपको लगता है कि पतले होंठ अच्छे नहीं लगते तो ज़रा ठहरिए, कितने ही हॉलिवुड और बॉलिवुड सितारों के होंठ बहुत पतले हैं, लेकिन वे कितनी अच्छी लगती हैं! सारा कमाल है लिपस्टिक को सही तरीक़े लगाने का. जहां तक लिपस्टिक का चुनाव है तो पतले होंठों के लिए हल्की चमक लिए यानी शिमरी और गहरे रंग अच्छे लगेंगे. लाइनर से आउटलाइन बनाते समय अपने होंठों को बिल्कुल क़रीब रहते हुए बाहर की ओर से आउटलाइन करें और इसे होंठों के साथ स्मज करें. इसके बाद लिपस्टिक लगाएं. अपने होंठों को सुंदर दिखाने के लिए विशुअल इफ़ेक्ट कुछ इस तरह दें: निचले होंठ पर लिपस्टिक का ओरिजनल शेड लगाएं और ऊपरी होंठ इसे एक शेड हल्का रखें. इससे आपके होंठ देखने वाले को भरे हुए नज़र आएंगे.
निचला होंठ है भरा हुआ: जिन युवतियों का निचला होंठ, ऊपरी होंठ की तुलना में भरा हुआ हो उनके होंठों पर हर शेड की लिपस्टिक अच्छी लगती है. बस लिपस्टिक लगाते समय आपको ऊपरी होंठ पर थोड़ा ज़्यादा काम करना होगा. आप लिप लाइनर अपने होंठों को स्वाभाविक आउटलाइन पर ही लगाएं. अब इसमें अपना मनपसंद लिपस्टिक का शेड लगाएं. सबसे आख़िर में अपनी उंगली पर न्यूड आइ शैडो लें और ऊपरी होंठ पर बिल्कुल बीच में थपथपाते हुए लगा लें. इससे आपके होंठ संतुलित और आकर्षक नज़र आएंगे.
ऊपरी होंठ है भरा हुआ: यदि आपका ऊपरी होंठ भरा हुआ है तो ज़ाहिर है कि आपको अपने निचले होंठ पर थोड़ा काम करना होगा. जब लिप लाइनर लगाएं तो ऊपरी होंठ को होंठ की वास्तविक आउटलाइन पर लाइन करें और निचले होंठ को वास्तविक आउटलाइन से हल्का-सा बाहर की ओर रखें. बाद में इसे होंठों की वास्तविक आउटलाइन के साथ स्मज करें. अपना मनपसंद लिपस्टिक शेड लगाते समय निचले होंठ के शेड को ऊपरी होंठ की तुलना में एक शेड हल्का रखें. इससे आपके होंठ संतुलित और सुंदर नज़र आएंगे.
फ़ोटो: गूगल