यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें फ़ैशन में नित नए प्रयोग करने से कोई गुरेज़ नहीं तो साड़ी पहनने का यह नया अंदाज़ आपको ज़रूर पसंद आएगा. साड़ी और बेल्ट का तालमेल आपके साड़ी लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश दिखाएगा. यक़ीन नहीं आता तो यहां नज़र डालें…
साड़ी अपने आप में एक ख़ूबसूरत परिधान है. लेकिन परिधानों के साथ प्रयोग करते रहना और ख़ूबसूरत होता है. कई बार इसके नतीजे बेहद प्रभावशाली होते हैं. और ऐसा ही एक तालमेल है साड़ी के साथ ऐक्सेसरी के रूप में बेल्ट का इस्तेमाल. यह आपके साड़ी लुक को तुरंत ही कई स्तर तक उठा देता है. साड़ी का पारंपरिक रूप इसके सलीकेदार आधुनिक लुक में बदल जाता है. हमारी बात पर आप भी भरोसा करेंगी, जब आप इन साड़ी लुक्स पर नज़र डालेंगी.
जैक्लिन फ़र्नांडिस ने कॉटन की गर्मियों वाली, जो साड़ी बेल्ट के साथ पहनी है, वो डिज़ाइनर तरुण तहलियानी के कलेक्शन से है. बेल्ट की वजह से यह साड़ी बेहद स्टाइलिश बन गई है. जैक्लिन के इस लुक को स्टाइल किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट नमिता ऐलेक्ज़ेंडर ने.
कियारा अडवाणी के इस मॉडर्न साड़ी लुक की स्टाइलिस्ट हैं सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर. अपनी फ़िल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन के दौरान कियारा ने बेल्ट वाला यह साड़ी लुक अपनाया था. उनकी साड़ी डिज़ाइनर जे जे वालाया के कलेक्शन से है. अब आप ही कहिए, बेल्ट ने इस साड़ी लुक को बेहतरीन बना दिया है ना?
विद्या बालन तो सलीकेदार ढंग से साड़ी पहनने के लिए जानी ही जाती हैं. ऑल ओवर प्रिंट वाली इस साड़ी के साथ बेल्ट पहने हुए वे कितनी ग्रेसफ़ुल नज़रआ रही हैं. उनका यह साड़ी लुक उन्हें आधुनिक भी दिखा रहा है. विद्या की साड़ी लेबल अनुश्री की है. आप भी साड़ी को बेल्ट के साथ इस अंदाज़ में पहन कर पारंपरिक और मॉडर्न साथ-साथ नज़र आ सकती हैं.
मौनी रॉय ने अपनी यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा है,‘‘ज़िंदगी आपको जहां भी रोपे, वहां खिलते रहिए.‘‘ उनका साड़ी और बेल्ट के तालमेल वाला यह लुक किसी भी पारंपरिक अवसर पर अपनाए जाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. उनके साड़ी डिज़ाइनर जे जे वलाया के कलेक्शन से है और उनके इस लुक को स्टाइल किया है फ़ैशन स्टाइलिस्ट मानेका हरीसिंघानी ने. हमारी सलाह तो ये है कि साड़ी और बेल्ट का यह कॉम्बिनेशन आप भी अपनाइए और अपने इस साड़ी लुक के लिए ढेरों तारीफ़ें पाइए.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम