यदि आप भी हमेशा काले और भूरे रंग में ही आइ मेकअप करती आई हैं तो आपको बता दें कि आंखें बेहद ख़ूबसूरत लगती हैं, जब उनमें बोलते हैं अलग-अलग रंग. यदि आपको यक़ीन नहीं आता तो इस आलेख को पूरा पढ़ें और देखें कि नामी मेकअप आर्टिस्ट्स नम्रता सोनी और वरदान नायक ने सामान्यत: इस्तेमाल किए जाने वाले रंगों से अलग रंगों में आंखों को कितनी ख़ूबसूरत परिभाषा दी है.
जब आपको कुछ अलग-सा आइ मेकअप करना हो तो ब्लैक और गोल्डन का मेलजोल बेहद उम्दा नज़र आता है. सच पूछिए तो ये आपकी सोच से भी ज़्यादा बेहतरीन नज़र आएगा. आप अपनी आंखों को कभी इस तरह भी सजाएं.
बिन्दास और सपनीला- इस हरे और नीले रंग के मेल से तैयार किए गए इस आइ मेकअप लुक को आप यह नाम दे सकती हैं. गर्मियों में सुकून देनेवाले इन दोनों रंगों का ऐसा सुंदर संयोजन आपकी आंखों पर भी बेहद अच्छा लगेगा. यदि आप प्रयोगों से नहीं डरतीं, लेकिन फिर भी सुरक्षित रहते हुए प्रयोग करना चाहती हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प है.
फ़्लेमिंगो पिंक रंग में सजे इस आइमेकअप लुक में आंखों के मेकअप को स्टेटमेंट की तरह रखा गया है और इसके पूर्णता देने के लिए होंठों के मेकअप को ग्लॉसी रखा गया है. यदि आप सामान्य तौर पर ब्लैक या ब्राउन आइ मेकअप करती रही हैं तो अलग रंग में आइ मेकअप करने के लिए इस रंग का चुनाव कर सकती हैं.
यह पॉप ब्लू आइ मेकअप कितना ख़ूबसूरत नज़र आ रहा है, है ना? यह आइ मेकअप, आउटफ़िट के रंग से बिल्कुल कॉन्ट्रास्ट में किया गया है. आप चाहें तो इस लुक को बिल्कुल ऐसा ही कॉपी कर सकती हैं या फिर अपने आउटफ़िट के विरोधाभासी रंग को चुनकर अपने लिए आइ मेकअप लुक तैयार कर सकती हैं.
यदि आप मेकअप में प्रयोगों से ज़रा भी नहीं हिचकिचाती हैं तो आपको आइ मेकअप में रंगों के इस खेल को एक और स्तर ऊपर तक ले जाना चाहिए. पिंकऔर पॉप ब्लू जैसे यूनिकॉर्न रंगों का यह संयोजन आकर्षक है और आंखों को मेकअप का केंद्र बिंदु बना रहा है.
फ़ीचर्ड फ़ोटो: इन्स्टाग्राम, @fannymkup