इस गर्मियों के मौसम में यदि आप या आपकी बहन/सहेली दुल्हन बनने जा रही हैं तो यहां पेश हैं नामी डिज़ाइनर्स के वर्ष 2021 के ब्राइडल कलेक्शन की झलक, वो भी ख़ासतौर पर गर्मी के मौसम में होने वाली शादी यानी समर वेडिंग के लिए.
गर्मी के मौसम में होन वाली शादियों में आप लहंगे के रंग के साथ ढेर सारे प्रयोग कर सकती हैं. पारंपरिक लाल, गुलाबी या मरून रंगों की बजाय अन्य पेस्टल रंगों के लहंगे पहन सकती हैं. ये मौसम के अनुरूप होने के साथ-साथ शादी के अवसर के भी अनुरूप होंगे. आपको यक़ीन न हो तो सेलेब्रिटी डिज़ाइनर्स के वर्ष 2021 के ब्राइडल कलेक्शन पर नज़र डाल लीजिए…
मोनिका ऐंड करिश्मा के ब्रैंड जेड का ‘अ समर मेमोइर’ -ब्राइडल कुतूर ’21 का यह लीक से हटकर रंगों के प्रयोग वाला कलेक्शन दुल्हन और उसके क़रीबी रिश्ते, जैसे-बहन, बेस्ट फ्रेंड और मां के आनंद को साझा करते हुए तैयार किया गया है. इसके कलर पैलेट्स सुकून देने वाले हैं, बेरी और स्लेटी रंगों में ये सजीले लहंगे सहज ही ध्यान खींचते हैं.
यह मल्टी कलर्ड लहंगा भी जेड के कलेक्शन से है और गर्मियों के मौसम में दुल्हन के पहनने के लिए बेहद सुंदर, अलहदा, आकर्षक व आरामदेह भी है.
ब्राइडल कुतूर ’21 का यह कलमकारी से सजा लहंगा और दुल्हन का लुक भी हमें बेहद पसंद आया. यदि आपको प्रयोग करने से कोई हिचक नहीं है तो गर्मी के मौसम में अपनी शादी के दौरान इस तरह के लहंगे का चुनाव किया जा सकता है.
यदि आपकी शादी बीच पर हो रही है तो आप लहंगा चुनने में खुल कर प्रयोग कर सकती हैं. फ़ाल्गुनी व शेन पीकॉक ने ऐसी शादी के लिए जो ब्राइडल कलेक्शन तैयार किया है, उनमें से यह लहंगा हमें ख़ासा पसंद आया.
बीच थीम वेडिंग के लिए आप पीले रंग का इस तरह का लहंगा भी चुन सकती हैं. यह रंग थोड़ा अलग भी नज़र आएगा और भारतीय पारंपरिक शादी में इस रंग को शुभ होने की मान्यता भी मिली हुई है.
बेज, मरून और ग्रीन इन तीन रंगों के मेल से बना यह लहंगा बेहद आकर्षक है, गर्मी के मौसम के अनुकूल है और आपको अलहदा-सी, प्यारी दुल्हन दिखाने की पूरी कूवत रखता है. यदि आप अपनी शादी पर लीक से हटकर लहंगा पहनना चाहती हैं तो इस तरह के विकल्प पर विचार कर सकती हैं.
गोटा पट्टी के काम वाला ग्रीन कलर का, अनीता डोंगरे के कलेक्शन का यह लहंगा बेहद ख़ूबसूरत भी है और गर्मी के मौसम में दुल्हन के पहनने के लिए बेहद उपयुक्त भी. यह दुल्हन के आकर्षण को अगले स्तर तक ले जाने जैसा है.
गर्मियों के मौसम में पर्पल कलर के लहंगे में सजी दुल्हन के क्या कहने! देखने वाले की आंखों में ठंडक पहुंचाते इस रंग के लहंगे और दुल्हन के लुक ने हमारा तो दिल जीत लिया.
हाथ से बुने गए हल्के हरे रंग के इस बनारसी लहंगे में कोई भी दुल्हन बेइंतहां ख़ूबसूरत नज़र आएगी. गर्मी के मौसम में हल्का हरा रंग आंखों को सुकून भी देगा.
सब्यसाची के सफ़ेद रंग की बहुलता में नीले और लाल रंग से सजे इस सजीले लहंगे से प्रेरणा लेकर आप भी गर्मियों में हल्के रंगों वाले लहंगे का चुनाव कर सकती हैं.
इस पेस्टल मल्टी कलर्ड लहंगे से प्रेरित होकर आप इस तरह के लहंगे का भी चुनाव कर सकती हैं. रंगों का यह संयोजन आंखों का लुभानेवाला है, ख़ासतौर पर गर्मी के मौसम में.
बेज कलर पर भारी काम वाले इस लहंगे से, जो कि नीता लुल्ला के कलेक्शन से है, भी आप प्रेरणा ले सकती हैं. शाम की शादी के लिए इस तरह के रंग और काम वाला लहंगा बेहतरीन रहेगा.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम