केप यानी लंबा श्रग या जैकेट इन दिनों ख़ूब चलन में है. केप आपके आउटफ़िट को सलीकेदार और ग्लैमरस बनाने में सक्षम है. यदि आप भी सलीके और आकर्षण के तालमेल की मुरीद हैं तो केप वाली ऐसी ड्रेसेस को अपनी वॉर्ड्रोब में जगह दें और माकूल अवसर पर इन्हें पहनने से न चूकें.
फ़ैशन हमेशा बदलता रहता है, लेकिन कुछ चीज़ें आप हमेशा इस्तेमाल कर सकते हैं. जैकेट, केप या श्रग उन्हीं चीज़ों में शामिल हैं, जिन्हें आप हमेशा किसी न किसी तरह इस्तेमाल कर ही सकती हैं. इन दिनों केप वाली ड्रेसेस काफ़ी चलन में हैं और यहां हम आपको उन्हीं की झलक दिखा रहे हैं. ताकि यदि ये आपको पसंद आएं तो आप भी इन्हें अपने वॉर्ड्रोब में शामिल कर सकें.
सोनाक्षी सिन्हा ने डिज़ाइनर अनामिका खन्ना का केप वाला बस्टीयर सेट पहना है. उनके इस इंडो-वेस्टर्न लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय ने स्टाइल किया है. यह तो आप भी देख रही होंगी कि केप इस लुक की जान है! एक सादे से आउटफ़िट में केप ने जैसे जान डाल दी है. सोनाक्षी ने किशनदास ज्वेलरी की ज्वेलरी पहनी है.
जान्हवी कपूर ने अनीता डोंगरे का डिज़ाइन किया हुआ बस्टीयर जैकेट सेट पहना है. नीले रंग का यह आउटफ़िट जान्हवी पर ख़ूब जंच रहा है. जान्हवी के इस लुक को स्टाइल किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर ने. तो आप नोट कर रही हैं ना कि कैसे केप किसी आउटफ़िट को सलीकेदार बना देता है?
जैक्लिन फ़र्नांडिस ने डिज़ाइनर रिधिमा भसीन का ड्रॉप पर्ल जैकेट ब्लाउज़ और एम्बेलिश्ड फ़्लेयर्ड पैन्ट्स का सेट पहना है, जो उनके कलेक्शन मिस्टीक समर का हिस्सा है. जैक्लिन के इस लुक को तैयार किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट नमिता ऐलेग्ज़ेंडर ने. तो देख लीजिए केप आपके लुक को कितना स्टाइलिश बना सकता है!
अपनी फ़िल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के लिए कियारा अडवाणी ने एम्ब्रॉयडर्ड बस्टीयर वाला लाल रंग का जो प्रिंटेड जैकेट सेट पहना है, वो डिज़ाइनर रिधिमा भसीन के कलेक्शन है. कियार के इस लुक की स्टाइलिस्ट हैं लक्ष्मी लहर. इस तरह का जैकेट सेट आप किसी पारंपरिक त्यौहार के अवसर पर भी पहन सकती हैं. इस तरह की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस आपके लुक को आधुनिकता का स्पर्श देगी.
नुसरत भरूचा ने डिज़ाइनर रिधिमा भसीन के फ़ेस्टिव म्यूज़िंग टू कलेक्शन से चुना गया यह फ़्लोरल प्रिंट वाला एम्बेलिश्ड ब्रालेट और केप सेट पहना है. उनके इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट निधि जेसवानी ने स्टाइल किया है. आप ख़ुद ही देखिए कि कैसे केप इस आउटफ़िट के लुक को बेहतरीन बना रहा है. इस तरह का एकाध आउटफ़िट आपके वॉर्ड्रोब में ज़रूर होना चाहिए.
हिना ख़ान का यह थ्री डी लखनवी जैकेट सेट रिधिमा भसीन के मिस्टीक समर कलेक्शन से है, जो उन्होंने उमंग 2022 के लिए तैयार किया था. यह इंडियन फ़्यूशन ड्रेस आप किसी भी समारोह में पहनेंगी तो आकर्षण का केंद्र नज़र आएंगी. हिना का यह फ़ैशन लुक सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सायली विद्या ने तैयार किया है.
संजना सांघी ने लेबल पलोमी ऐंड हर्ष का यह केप वाला फ़्लोरल आउटफ़िट अपनी फ़िल्म ओम के प्रमोशन के लिए पहना था. इस तरह की ख़ुशनुमा और आकर्षक ड्रेस आप शाम को दोस्तों के साथ बाहर जाते समय या किसी भी अनौपचारिक अवसर पर पहन सकती हैं. आप ख़ुद ही देखिए कि केप ने संजना के लुक को कितने ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम