यदि आप भी उन युवतियों और महिलाओं में से हैं, जिन्हें मैट नेल पेंट पसंद हैं और आपके पास उसके एक या दो ही शेड्स हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम बता रहे हैं कि कैसे छोटी-छोटी दो ट्रिक्स आज़मा कर आप अपनी सामान्य नेल पॉलिश को उसके मैट वर्शन में बदल सकती हैं.
मैनिक्योर/पेडिक्योर को आकर्षक बनाने में मैट नेल पॉलिश का कोई सानी नहीं है. पर हमारे पास ढेर सारे मैट नेल पेंट्स हों ज़रूरी तो नहीं, क्योंकि अक्सर हम सामान्य नेल पॉलिश ही ख़रीदते हैं. हम इसी समस्या के दो आसान से समाधान लाए हैं, जिससे आप पलभर में अपने सामान्य नेल कलर को उसके मैट वर्शन में तब्दील कर सकती हैं. तो आइए, जानते हैं कि यह कैसे किया जा सकता है…
भाप यानी स्टीम करेगी जादू
भाप केवल आपके चेहेर के पोर्स को खोल कर उनके भीतर जमी गंदगी को साफ़ करने में ही भूमिका नहीं निभाती, बल्कि यह आपने नेल पेंट पर भी जादू सा कर देती है. जी हां, भाप के साथ नेल पेंट को उसके मैट रूप में बदलना बेहद आसान है. इस ट्रिक को जानने के बाद आप भी हमारी बात से पूरी तरह सहमत होंगी. सबसे पहले वह नेल पेंट चुनें, जिसे आप मैट बनना चाहती हैं. अपने नाख़ूनों को कट करें, फ़ॉइल करें. इसके बाद एक पैन में पानी को उबलने रख दें. अब अपने नाख़ूनों पर वह नेल पेंट लगा लें. नेल पेंट के दो कोट्स लगाने के तुरंत बाद अपने नाख़ूनों को उबलते हुए पानी की भाप दिखाएं. भाप इस तरह दिखाएं कि सभी नाख़ूनों पर भाप अच्छी तरह और एकसमान रूप से लगे. यह काम एक-दो मिनट तक करना होगा, फिर हाथ भाप पर से हटा लें. आपकी नेल पॉलिश अपने ही रंग के मैट रूप में बदल जाएगी. यक़ीन न हो रहा हो तो एक बार आज़मा के देखें.
टैल्कम पाउडर निभाएगा साथ
नेल पॉलिश को उसके मैट वर्शन में बदलने की यह ट्रिक तो भाप वाली ट्रिक से भी आसान है. आपको करना बस ये है कि एक बोल में थोड़ा-सा टैल्कम पाउडर डालें और इसमें अपनी वह नेल पॉलिश भी डालें, जिसे आप उसके मैट रूप में बदलना चाहती हैं. इन्हें अच्छी तरह मिलाएं और तुरंत अपने नाख़ूनों पर लगा लें. इसका नतीजा बहुत ही अच्छा मिलेगा. आपका नेल पेंट उसी रंग के मैट नेल पेंट में बदल जाएगा. हां, एक बात का ध्यान ज़रूर रखिएगा कि टैल्कम पाउड के साथ मिलाने पर नेल पेंट बहुत जल्दी सूखने लगता है इसलिए आपको नेल पेंट और टैल्कम पाउडर को अच्छी तरह मिलाने के तुरंत बाद इसे जल्दी-जल्दी अपने नाख़ूनों पर लगाना होगा, ताकि यह सूखने न पाए.
तो ये दो आसान से हैक्स अपनाइए और अपनी किसी भी नेल पॉलिश के पसंदीदा शेड को उसी शेड के मैट रूप में ख़ुद ही बदल डालिए, वो भी मिनटों में…
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट