लिपस्टिक ख़रीदते समय यदि आप इसके शेड के चुनाव को लेकर असमंजस में पड़ जाती हैं तो घबराइए नहीं, आप अकेली ऐसी नहीं हैं. अधिकतर युवतियों और महिलाओं के साथ ऐसा होता है. और हम आपको बता दें कि लिपस्टिक के इतने शेड्स बाज़ार में उपलब्ध हैं कि आपकी रंगत पर जंचने वाला शेड आपको मिल ही जाएगा. बस, कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखने की ज़रूरत है. और वही बातें हम आपको बता रहे हैं…
सामान्यत: जब भी हम मेकअप करते हैं, हमारी लिपस्टिक उसका केंद्रबिंदु होती है. लिपस्टिक के सही शेड का चुनाव जहां आपके लुक को बना सकता है, वहीं ग़लत शेड का चुनाव आपके लुक को बिगाड़ भी सकता है. अब समस्या ये है कि आख़िर लिपस्टिक का सही शेड चुना कैसे जाए? पर आपको यह जानकर इत्मीनान होगा कि सौंदर्य-प्रेमी, मेकअप पसंद करनेवाले हम जैसे लोगों ने इस बात की जानकारी जुटा ली है कि अपनी रंगत के अनुसार आप पर कौन-सा शेड अच्छा लगेगा.
पर इससे पहले कि हम आपको लिपस्टिक के शेड के चुनाव की जानकारी दें, दो और मुख्य बातें जान लीजिए-
पहली बात ये कि यदि आप न्यूड या नैचुरल लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आपको अपने होंठों की रंगत के आसपास के शेड की लिपस्टिक का ही चुनाव करना चाहिए, क्योंकि यह आपके होंठों को वाक़ई नैचुरल दिखाएगी.
दूसरी बात ये कि जब भी आप ख़ुद पर जंचने वाली लिपस्टिक ख़रीद रही हों, उससे मिलता-जुलता लिप लाइनर ख़रीदना कभी न भूलें. लिप लाइनर से न सिर्फ़ आप अपने होंठों को सुंदर आकार दे सकेंगी, बल्कि आपकी लिपस्टिक बहेगी भी नहीं. यदि नहीं लिपस्टिक अप्लाइ करने से पहले यदि आप पूरे होंठों पर लिप लाइनर लगा लेंगी तो लिपस्टिक लंबे समय तक आपके होंठों पर टिकी रहगी.
अब लिपस्टिक के सही शेड के चुनाव के लिए हम त्वचा की रंगत को तीन शेड्स में बांटेंगे. भारतीय त्वचा की रंगत अक्सर सांवली/गहरी, गेहुंई या गोरी होती है. और हम इसी क्रम में आपको बुनियादी नियम बताने जा रहे हैं कि आपको किस तरह की लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए…
यदि आपकी रंगत है सांवली/गहरी
यदि आप गहरी या सांवली रंगत की हैं तो लिपस्टिक के ब्राउनिश कलर्स आप पर जंचेंगे. आप रेड कलर के ब्राउनिश शेड्स या फिर कैरेमल कलर के शेड्स का भी चुनाव कर सकती हैं. पिंक कलर के ब्राउनिश से शेड्स भी आप पर जंचेंगे. बेरी, ब्रिक रेड और ब्राउनिश रेड का चुनाव भी आपके लिए सही रहेगा. ये तो हमारे बताए हुए शेड्स हैं, लेकिन यदि आप चाहें और स्टोर में लिपस्टिक के टेस्टर्स उपलब्ध हों तो आप इन शेड्स के हल्के और गहरे रंग भी ट्राइ कर के देख सकती हैं.
यदि आपकी रंगत है गेहुंई
हमारे देश की अधिकांश महिलाओं की रंगत गेहुंई ही है और इस रंगत की सबसे अच्छी बात ये है कि लिपस्टिक का हर तरह का शेड ऐसी रंगत पर जंचता है. आप बैंगनी रंग से लेकर न्यूड तक, लाल रंग से लेकर नारंगी तक और लाइट ब्राउन से लेकर वाइन तक किसी भी रंग का चुनाव कर सकती हैं. ब्रॉन्ज़, सिनमन, कॉपर, गोल्ड, डीप रेड, वाइन और डीप ब्राउन जैसे शेड्स भी आप पर ख़ूब जंचेंगे.
यदि आपकी रंगत है गोरी
आपकी रंगत यदि गोरी है तो आप हल्के रंग और नैचुरल शेड्स चुनने की ग़लती न करें. ये आपके ऊपर बिल्कुल अच्छे नहीं लगेंगे. ये आपके लुक को वॉश्ड-आउट बना देंगे और आपको बीमार या थका हुआ दिखाने का काम करेंगे. गोरी रंगत पर ब्राइट कलर्स अच्छे लगते हैं, जैसे- मोव, मोका, ऐप्रिकॉट, कोरल, रेड, टैंजरिन आदि. तो आपको लिपस्टिक के शोख़ रंगों का चुनाव करना चाहिए.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट