जिस तरह सादे या बोल्ड कलर की ड्रेसेस अपना एक अलग मुक़ाम रखती हैं, बिल्कुल उसी तरह कई रंगों के मेलजोल वाली ड्रेसस भी अपनी अलग पहचान रखती हैं. कई बार सॉलिड कलर्स पहनना मोनोटॉनस लगता है, ऐसे समय में रंग-बिरंगी ड्रेसेस इस मोनोटॉनी को तोड़ती हैं और उल्लास बिखेरती सी लगती हैं. आइए, ऐसी ही कुछ ड्रेसेस पर नज़र डालें…
ज़िंदगी की एकरसता किसी को भी अच्छी नहीं लगती, तभी तो हम इसे तोड़ते रहना चाहते हैं. इसी तरह अपने पहनावे में रंगों की एकरसता को तोड़ते हुए कभी-कभी रंग-बिरंगी या ढेर सारे रंगों वाली ड्रेसेस पहने का अपना अलग ही मज़ा होता है. अपनी वॉर्ड्रोब में रंग-बिरंगी ड्रेस शामिल करने के लिए यहां से कुछ टिप्स.
कियारा अडवाणी ने अपनी फ़िल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान ये नीले बेस पर रंगों की अधिकता वाला आउटफ़िट पहना था, जो क्लोदिंग ब्रैंड ऋषि ऐंड विभूति का है. उनके इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर ने स्टाइल किया है.
पूजा हेगड़े ने डिज़ाइनर्स साक्षा ऐंड किन्नी की गुलाबी रंग की अधिकता वाली रंग-बिरंगी सी ड्रेस पहनी है और आप ख़ुद देखिए कि उनका पूरा लुक कितना उल्लास बिखेरता हुआ सा लग रहा है.
क्लोदिंग ब्रैंड अद्वैत की इस ड्रेस में जेनेलिया डिसूज़ा कितनी ख़ूबसूरत लग रही हैं. उनकी पोशाक में मौजूद रंग उनके लुक को खिलता हुआ सा बना रहे हैं. उनका लुक ऊर्जा से सराबोर नज़र आ रहा है. यही तो कमाल है रंगों का!
शिल्पा शेट्टी ने साक्षा ऐंड किन्नी का ऐब्स्ट्रैक्ट प्रिंट, हैंड माइक्रो प्लीटेड फ्रिल्ड स्लीव ब्लाउज़, मैचिंग चंदेरी लहंगे और ऑर्गैन्ज़ा दुपट्टे के साथ पहना है. अब आप ही देखिए ये रंग कितने सुंदर लग रहे हैं
संजना सांघी ने भी क्लोदिंग ब्रैंड अद्वैत का यह मल्टीकलर्ड आउटफ़िट पहना है, जो किसी नीरस से नीरस दिन में भी ज़बर्दस्त ऊर्जा का संचार करने में सक्षम है. इस तरह की रंग-बिरंगी ड्रेसेस आपके वॉर्ड्रोब को जीवन की एनर्जी से भर देंगी. अत: ऐसी एक-दो ड्रेसेस अपने लिए ज़रूर ख़रीदें.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम