जब बात फ़ेस सीरम की हो तो हम सभी जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से चेहरा नम, आभावान और कसा हुआ नज़र आता है. यही वजह है कि इन दिनों फ़ेस सीरम सौंदर्य-प्रेमी युवतियों और महिलाओं की आंखों का तारा बना हुआ है. लेकिन अब भी कई युवतियां इस बात को लेकर असमंजस में रहती हैं कि आख़िर फ़ेस सीरम को कब इस्तेमाल किया जाना चाहिए? यदि आप भी उनमें से एक हैं तो चिंता न करें, हम आपका सारा कन्फ़्यूशन दूर किए देते हैं…
इससे पहले कि हम आपको सीरम के इस्तेमाल का सही स्टेप बताएं हम आपको बताना चाहेंगे कि सीरम दरअसल, एक हल्के, वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र की तरह होता है. जो तुरंत ही त्वचा के भीतर समाहित होकर आपकी त्वचा को नमी देता है, उसमें स्वस्थ चमक जगाता है और चेहरे पर कसाव भी लाता है. कुछ सीरम में कुछ ऐक्टिव इन्ग्रीडिएंट्स भी होते हैं, जो त्वचा को सेहतमंद बनाने, बारीक़ रेखाओं और झुर्रियों को कम करने, ओपन पोर्स में कसाव लाने में कारगर होते हैं.
जिस तरह हर ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ होता है, बिल्कुल उसी तरह यह बिल्कुल ज़रूरी नहीं कि एक ही सीरम सबको सूट करे. अत: हमेशा अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार ही सीरम का चुनाव करें और रही बात इसके सही इस्तेमाल की तो उसका तरीक़ा हम आपको आगे बता ही रहे हैं…
सुबह के समय यूं करें सीरम को अपने रूटीन में शामिल
हम सभी जानते हैं कि त्वचा की देखभाल के रूटीन का तयशुदा फ़ॉर्मूला है सीटीएम यानी क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग. क्लेंज़िंग में आप त्वचा पर मौजूद धूल-गंदगी, प्रदूषण के कणों आदि को अपने चेहरे से हटाते हैं. इसके बाद टोनर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि चेहरे पर मौजूद ओपन पोर्स बंद हो जाएं. सामान्य तौर पर इसके बाद आता है मॉइस्चराइज़िंग का स्टेप, लेकिन यदि आप सीरम का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो टोनिंग के स्टेप के बाद आपको अपने चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए. अपनी हथेली पर एक-दो बूंद सीरम लें. अपनी उंगलियों की सहायता से चेहरे पर इसके डॉट्स बनाएं और सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए इसे चेहरे पर लगाएं. सीरम का फ़ॉर्मूला ऐसा होता है कि यह तुरंत ही आपकी त्वचा के भीतर समाहित हो जाता है. इसके बाद दो-तीन मिनट इंतज़ार करें, ताकि सीरम त्वचा के भीतर अच्छी तरह समाहित हो जाए. और सबसे आख़िरी में अपनी स्किन टाइप के मुताबिक़ चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाएं.
रात के समय ऐसे करें फ़ेस सीरम का इस्तेमाल
रात के समय सोने से ठीक पहले आप अपने चेहरे को क्लेंज़ करें. इससे दिनभर में चेहरे जमी धूल-गंदगी, पसीने, प्रदूषण और तेल आदि हट जाएंगे और आपकी त्वचा साफ़ होकर, खुलकर सांस ले सकेगी. इसके बाद आप अपने चेहरे पर ऊपर बताए गए तरीक़े से सीरम लगाएं और इत्मीनान से सो जाएं. रातभर में सीरम आपकी त्वचा के भीतर समाहित हो कर अपना काम करता रहेगा और सुबह आप ताज़गीभरी, सुकोमल त्वचा के साथ जागेंगी.
फ़ोटो: गूगल