दि आप अलग-अलग क्विज़ीन ट्राइ करने के शौक़ीन हैं तो दक्षिण मुंबई स्थित मिडल ईस्टर्न संस्कृति से प्रेरित इस ख़ूबसूरत सजावट वाले रेस्तरां डिआब्लो का रुख़ कर सकते हैं.
आज के दौर में यह बात एक सच्चाई है कि हम खाने के स्वाद के साथ-साथ उसे सर्व किए जाने के तरीक़े के अलावा जिस रेस्तरां में खाया जा रहा है, वहां की सजावट से भी बहुत प्रेरित होते हैं. इसका थोड़ा श्रेय इस बात को भी जाता है कि हम अपने जीवन की इन छोटी-छोटी ख़ुशियों को सोशल मीडिया और ख़ासतौर पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना पसंद करते हैं.
यदि आप भी किसी ऐसी जगह खाना खाने की इच्छा रखते हैं, जहां परिवार या दोस्तों के साथ जाकर स्वाद का लुत्फ़ उठाने के साथ-साथ वहां की सजावट और व्यंजनों को परोसने के तरीक़े को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर ख़ुशी-ख़ुशी साझा कर सकें तो आपको दक्षिण मुंबई के वर्ली स्थित रेस्तरां डिआब्लो का रुख़ करना चाहिए.
यहां के मेन्यू में बहुत सारे स्वाद और रेसिपीज़ शामिल हैं, जिन्हें यहां के बार में मिलनेवाले कॉकटेल्स के साथ बहुत एहतियात से पिरोया गया है. ऊर्जा से भरपूर, लेकिन सलीकेदार इस रेस्तरां-बार में आपको अफ़गानिस्तान, टर्की, इजिप्ट, लेबनान और ग्रीस की स्वादभरी रेसेपीज़ मिलेंगी.
साथ ही, यह मुंबई का एक पिक्चर पर्फे़क्ट रेस्तरां हैं, जहां हर फ्रेम फ़ोटो लेनने जैसा है, जिसे सभी पसंद करेंगे. रेस्तरां के भीतर क़दम रखते ही आपको एहसास होगा, जैसे आप किसी ऐसी अनूठी जगह पर आ गए हैं, जिसने आपको अपने जादुई आकर्षण से आपकी इंद्रियों को अपने वश में कर लिया हो. इसकी वजह है इसका आकर्षक और शाही इंटीरियर डिज़ाइन. इसमें इतने रंगों का समागम है कि जनरेशन ज़ेड इसे तुरंत और पूरी तरह स्वीकार कर लेगी. स्पैनिश शब्द डआब्लो का अर्थ होता है शैतान और यह रेस्तरां इस शब्द के अर्थ को पूरी तरह बयां करता है.