हमें पता है कि टैल्कम पाउडर आपके मेकअप किट में होता तो है, पर बेचारा-सा एक कोने में पड़ा रहता है. पर हम जानते हैं कि यह आलेख पढ़ने के बाद ऐसा बिल्कुल भी नहीं होनेवाला. हम आपको टैल्कम पाउडर के चार ऐसे इस्तेमाल बता रहे हैं, जो आपकी ब्यूटी और मेकअप की ज़रूरतों के लिए बहुत काम के साबित होंगे और जिनके बारे में आपको पहले किसी ने नहीं बताया होगा. तो आइए झटपट जान लें कि टैल्कम पाउडर के इस्तेमाल से आप कैसे अपने मेकअप/ब्यूटी रूटीन को आसान बना सकती हैं.
यहां हम जिनके बारे में बताने जा रहे हैं, टैल्कम पाउडर के इस्तेमाल की ये तरक़ीबें अब तक आपके साथ किसी ने भी साझा नहीं की होंगी. तो तैयार हो जाइए टैल्कम पाउडर के ऐसे इस्तेमाल के बारे में जानने के लिए जो व्यावहारिक हैं और आपके ब्यूटी रूटीन को आसान बना देंगे. हां, एक बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि आपने किसी अच्छी गुणवत्ता वाले पाउडर का चुनाव किया हो और साथ ही उसकी एक्सपायरी डेट चेक कर ली हो. एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद आपको टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
बाल तैलीय हो रहे हैं तो ड्राइ शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें
यदि आप घर से बाहर निकल चुकी हैं और अचानक किसी ख़ास मीटिंग/पार्टी का आमंत्रण मिलता है, जहां आप जाना तो चाहती हैं, पर आपको लग रहा है कि आपके बाल चिपचिपे हो रहे हैं. आप पछताती हैं कि आज आपने बाल धोना क्यों टाल दिया? तो चिंता न करें. अपने ब्यूटी बैग में मौजूद टैल्कम पाउडर को ड्राइ शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें. टैल्कम पाउडर के महीन कण स्कैल्प पर मौजूद तेल को सोख लेते हैं और आपके बाल तरोताज़ा नज़र आने लगते हैं. हां, ऐसा करते समय ध्यान रखें कि आप ज़रूरत से ज़्यादा पाउडर का इस्तेमाल न करें.
कैसे करें इस्तेमाल: अपनी हथेली पर थोड़ा-सा पाउडर लें और इसे अपने स्कैल्प पर हल्के हाथों से रगड़ें. अतिरिक्त पाउडर को झड़ा लें. आपके बाल यूं लगने लगेंगे, जैसे कि आपने उन्हें आज ही धोया हो.
त्वचा की सूजन, जलन से पाइए राहत
अच्छी क्वालिटी के टैल्कम पाउडर त्वचा की परेशानियों से भी राहत देते हैं. यदि त्वचा पर किसी वजह से अचानक सूजन आ गई हो या फिर जलन हो रही हो तो आप टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करके देखें, आपको राहत ज़रूर मिलेगी. हां, यदि राहत न मिले तो फौरन किसी डर्मैटोलॉजिस्ट की सलाह लें.
कैसे करें इस्तेमाल: त्वचा में जिस जगह पर जलन या सूजन हो, वहां पाउडर छिड़कें. चंद ही पलों में आपको राहत महसूस होगी. यदि ऐसा नहीं हो रहा हो तो आप त्वचा को धो लें और तुरंत डर्मैटोलॉजिस्ट से मिलें.
पलकों को घना दिखाएगी यह ट्रिक
यदि आपकी पलकें पतली हैं और आपको लगता है कि सही तरीक़े से मस्कारा लगाने के बावजूद वे ज़्यादा मोटी नज़र नहीं आतीं, अलग से उभरकर दिखाई नहीं देतीं तो टैल्कम पाउडर यहां भी आपकी मदद के लिए हाज़िर है.
कैसे करें इस्तेमाल: अपनी हथेली पर थोड़ा-सा टैल्कम पाउडर लें. अपनी उंगलियों की सहायता से इसे पलकों पर लगाएं. इसके बाद मस्कारा का कोट लगाएं. आप अपनी पलकों की मोटाई पर ख़ुद ही रीझ जाएंगी.
केकी मेकअप को झटपट सुधारिए
यदि मेकअप करते समय मेकअप सेट करने वाला लूज़ पाउडर ख़त्म हो गया हो तो भी आप ब्रश की सहायता से टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके साथ ही यदि मेकअप करने के बाद आपको लगता है कि मेकअप केकी हो गया है तो उसे सेट करने में भी टैल्कम पाउडर आपके बहुत काम आएगा.
कैसे करें इस्तेमाल: अपनी हथेली पर थोड़ा सा टैल्कम पाउडर डालें. मेकअप सेट करने या फिर केकी मेकअप को दुरुस्त करने के लिए इसे ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड कर लें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट