हमें पता है नाख़ूनों को संवारना आपको अच्छा लगता है. यदि मैनिक्योर और ख़ासतौर पर फ्रेंच मैनिक्योर आपको पसंद है तो अब आपको उसे करवाने के लिए सलून जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि हम बता रहे हैं किस तरह आप आसानी से घर पर ही फ्रेंच मैनिक्योर कर सकती हैं.
फ्रेंच मैनिक्योर को दूसरे के हाथों में देखिए या फिर अपने हाथों पर करवाइए/कीजिए, हर बार ये और ज़्यादा पसंद आने लगता है. क्लासिक फ्रेंच मैनिक्योर में हमेशा चमकीले सफ़ेद टिप्स और गुलाबी/न्यूट्रल बेस शामिल होता है. ये दूसरे देखनेवालों की आंखों को भला और सुकूनदेह तो लगता ही है, पर इसे करने के बाद हम ख़ुद भी अपने नाख़ूनों और हाथों के निहारकर मुग्ध होते रहते हैं. आइए जानें, इसे घर पर कैसे किया जा सकता है
फ्रेंच मैनिक्योर के लिए आवश्यक चीज़ें: नेल कटर, नेल फ़ाइलर, गर्म पानी, टॉवेल, बेस कोट, वाइट नेल पॉलिश, टॉप कोट, क्यू टिप, नेल पॉलिश रिमूवर
मैनिक्योर करने का तरीक़ा
• सबसे पहले अपने हाथों को धो लें. नेल कटर से नाख़ूनों को एक समान लंबाई में काटें. और नेल फ़ाइलर से अपना मनचाहा आकार दें. आपके नाख़ून लंबे होंगे तो उन्हें फ़ाइल करके आकार देना आसान होगा, लेकिन यदि नाख़ून छोटे हैं तो उन्हें सही तरीक़े से फ़ाइल करें, भले ही इसमें थोड़ा ज़्यादा समय लगे. फ्रेंच मैनिक्योर में नाख़ूनों को स्क्वैर खा जाता है, लेकिन आप इन्हें अपने मनचाहे आकार में रख सकती हैं.
• अब अपने हाथों को पांच मिनट तक गर्म पानी में डुबोएं, ताकि नाख़ूनों पर लगा मैल ढीला होकर आसानी से निकल जाए. हाथ और नाख़ूनों को टॉवल की सहायता से थपथपाते हुए पोछें. नाख़ूनों को 10-15 मिनट सूखने दें.
• अब नाख़ूनों पर बेस कोट अप्लाइ करें. नाख़ून सूखे हों तो बेस कोट आसानी से लगता है और लंबे समय तक टिकता है. बेस कोट अप्लाइ करने के बाद नाख़ूनों को 5-10 मिनट तक सूखने दें. फिर अगले स्टेप की ओर बढ़ें.
• अब बारी है नाख़ूनों के ऊपरी सिरों यानी टिप्स पर सफ़ेद रंग की नेल पॉलिश लगाने का. अपने आप नेल पॉलिश सही तरीक़े से नहीं लग पाती है अत: आप इस ट्रिक का सहारा लें. अपने नाख़ूनों के सिरों को छोड़कर बाक़ी के हिस्से को सेलो टेप से ढंक दें. अब बिंदास सफ़ेद नेल पॉलिश लगाएं और पांच मिनट तक सूखने दें. जब पॉलिश सूख जाए तो सेलो टेप हटा दें. आपके नाख़ूनों की टिप्स पर्फ़ेक्ट सफ़ेद हो चुकी होंगी.
• सबसे आख़िरी में टॉप कोट लगाएं. पारदर्शी यानी ट्रांस्पैरेंट टॉप कोट आपके मैनिक्योर को सील करके सुरक्षित बना देगा. टॉप कोट की चमक आपके नाख़ूनों को और लुभावना दिखाएगी. लीजिए, आप फ्रेंच मैनिक्योर वाले सुंदर हाथों के साथ तैयार हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट