चीला, पकौड़े, मंगौड़े, ढोकला, खमंड, दोसा, उत्तपम, उपमा आप इनमें से चाहे जो नाश्ता बना रहे हों, इनके साथ चटनी तो चाहिए ही होती है. चटनी के बिना इन नाश्तों का मज़ा कहां? यही नहीं, कई बार तो खाने के साथ यूं ही चटनी खाने का मन हो जाता है. यदि आप धनिया वाली हरी चटनी और नारियल वाली दक्षिण भारतीय चटनी बना-बना कर ऊब गए हों तो इस बार बनाइए बैंगन की खट्टी-मीठी चटनी. इसका स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा.
सामग्री
4-5 छोटे बैंगन, धुले व कटे हुए
4-5 करी पत्ते
4-5 कलियां लहसुन की, छिली व कटी हुई
1 मध्यम आकार का प्याज़, कटा हुआ
1 टमाटर, कटा हुआ
½ इंच अदरक का टुकड़ा, छीला व कटा हुआ
2 साबुत सूखी लाल मिर्च
1 टेबलस्पून मूंगफली दाने
1 टीस्पून इमली, पानी में भिगोकर गूदा निकाल लें (स्वादानुसार घटा/बढ़ा सकते हैं)
1 टीस्पून गुड़ (स्वादानुसार घटा/बढ़ा सकते हैं)
1 टेबलस्पून तेल
½ टीस्पून जीरा
2 चुटकी हींग
नमक, स्वादानुसार
तड़के के लिए
1 टीस्पून तेल
¼ टीस्पून राई
¼ टीस्पून उड़द दाल
3-4 करी पत्ते, बारीक़ कटे हुए
2 सूखी लाल मिर्च
विधि
• एक पैन में तेल गर्म करें.
• इसमें जीरा, हींग, लहसुन, प्याज़, करी पत्ते, अदरक, साबुत लाल मिर्च और मूंगफली डालकर दो मिनट तक धीमी आंच पर भूनें.
• अब इसमें बैंगन डालें. स्वादानुसार नमक डालें और ढंककर बैंगन के गलने तक (पांच-छह मिनट) पकाएं.
• अब टमाटर डालें और तीन-चार मिनट तक पकाएं. अब इमली का गूदा और गुड़ डालें और दो मिनट तक पकाएं. इस मिश्रण को ठंडा होने दें.
• जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी में ब्लेंड करें.
• अब एक कलछी में तेल गर्म करें. इसमें राई, उड़द दाल, करी पत्ता और साबुत लाल मिर्च डालें. इस तड़के को चटनी के ऊपर डालें. चटनी तैयार है. आप इसे फ्रिज में रखकर दो-तीन दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट, tarladalal.com