शादियों का मौसम है और यदि आप भी विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं तो अपनी सगाई या वेडिंग रिसेप्शन के अवसर पर ईवनिंग गाउन पहनने का चुनाव कर सकती हैं. यूं तो बाज़ार में ईवनिंग गाउन्स के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन हालिया इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में पहने गए कुछ अभिनेत्रियों के ईवनिंग गाउन्स भी आपके लिए प्रेरणा का काम कर सकते हैं.
वर्ष 2019 से सउदी अरब के जेद्दाह में शुरू हुए रेड सी इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में स्टोरीटेलिंग के नए ट्रेंड्स पर फ़ोकस किया जाता है. वर्ष 2022 में बीते सप्ताह कई बॉलिवुड सेलेब्रिटीज़ ने शिरक़त की. यहां हम कुछ अभिनेत्रियों द्वारा इस अवसर पर पहने गए ईवनिंग गाउन्स दिखा रहे हैं, जो हमें पसंद आए. यदि आपको किसी रेड कारपेट इवेंट में न जाना हो, तब भी यदि आप प्रयोगधर्मी हैं तो इस तरह के गाउन अपने रिसेप्शन या सगाई के दिन पहन सकती हैं. केवल एक ही रंग के गाउन सही स्टाइल के साथ पहने जाएं तो कितने आकर्षक नज़र आ सकते हैं, वह आप ख़ुद ही देख लीजिए.
करीना कपूर ने मॉनिक लूईले के कलेक्शन से यह ख़ूबसूरत नीले रंग का बलून स्लीव्स वाला ईवनिंग गाउन पहना है. जो हमें बेहद पसंद आया. सादा ईवनिंग गाउन, संतुलित ज्वेलरी और आकर्षक मेकअप, इन तीनों का तालमेल आपके लुक को मनमोहक बनाने की पूरी क्षमता रखता है. आज़मा कर देखें. करीना का यह लुक सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने क्रिएट किया है.
क्लोदिंग ब्रैंड निकोलरस जेब्रान का सुकूनदेह पीले रंग का ईवनिंग गाउन पहने, प्रियंका चोपड़ा के मादक लुक पर से हमारी नज़रें ही नहीं हट रही हैं. प्रियंका ने यहां रोमन ज्वेलर बल्गेरी की ज्वेलरी पहनी है, जो उनके आउटफ़िट को कॉम्प्लिमेंट कर रही है. उनके इस लुक को लग्शरी लॉ के लॉ रोश ने क्रिएट किया है, जो इमेज आर्किटेक्ट कहे जाते हैं.
सोनम कपूर ने रूबी रेड कलर का रामी कडी का स्ट्रक्चर्ड गाउन पहना है, जिसके साथ बेल स्लीव्स वाला ड्रमेटिक सिल्क सैटिन डचेस केप भी पहना गया है. सोनम के इस ख़ूबसूरत लुक की स्टाइलिंग उनकी छोटी बहन और स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने की है. लाल रंग तो यूं भी सगाई, विवाह जैसे परंपरागत अवसरों पर पहना ही जाता है. आप इस रंग का गाउन पहन कर अपने रिसेप्शन या सगाई के लुक को कन्टम्प्रेरी बना सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम