सोनम कपूर के फ़ैशन सेंस को यूं ही बेहतरीन नहीं कहा जाता. वे हर बार अपने लुक को इतने सलीके से कैरी करती हैं कि हर बार फ़ैशन पसंद लोगों को एक नया लक्ष्य मिल जाता है कि वे इससे बेहतरीन कैसे कर सकते हैं? हाल ही में सोनम के जो लुक हमें बेहद पसंद आए, वो आपके लिए पेश हैं, ताकि आप भी अपने फ़ैशन गोल्स को ऊंचा बनाए रखें.

सोनम की ख़ूबसूरत-सी यह वाइट ड्रेस द रो की है और उन्होंने हाथ में गैब्रिएल हर्स्ट का बेहद स्टाइलिश बैग थामा हुआ है. उनके फ़ुटवेयर ऐक्वाज़ुरा के हैं और उनका पूरा फ़ैशन लुक कमाल का है!
सादगी में सुंदरता-ये वाक्यांश उनके इस लुक पर पूरी तरह फ़िट बैठता है. यदि आप भी सादगी में भरोसा रखती हैं तो इससे मिलता-जुलता लुक आपको भी अपनाना चाहिए.

फ़ैशन डिज़ाइनर एमिलिया विकस्टीड की लेयर्ड ब्लाउज़ वाली टू-पीस फ़्लोलर ड्रेस और ब्रिटिश ज्वेलरी हाउस ऑफ़ शॉन लीन के फूलों की डिज़ाइन्स वाले ईयरिंग्स. इस तालमेल में सोनम ख़ुद किसी ताज़ा-तरीन और ख़ुशनुमा फूल-सी नज़र आ रही हैं. यदि आपको फ़्लोरल प्रिंट्स पसंद हैं और प्रयोग करने से कोई हिचक नहीं है तो इस तरह स्टाइल अपनाने जैसा है. आप इसमें अपनी सोच और पसंद के मुताबिक़ बदलाव भी कर सकती हैं.

मॉली गॉडार्ड का फ्रिल्स वाल आउटफ़िट और प्राडा का बैग. सोनम का यह लुक तो जून के महीने में ही क्रिस्मस जैसी ख़ुशी का संकेत दे रहा है. लाल और सफ़ेद रंग का मेल वैसे भी बहुत आकर्षक लगता है और सोनम के इस लुक ने इसे नया आयाम दे दिया है. आप भी उनके इस लुक से प्रेरणा लेकर अपने लिए एक लुक तैयार कर सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम







