फूल सभी को पसंद आते हैं और यही वजह है कि फूलों वाली ड्रेसेस भी सभी को पसंद आती हैं. अच्छी बात यह है कि फूलों के प्रिंट्स वाली ड्रेसेस हर अवसर पर अच्छी भी लगती हैं और पहनी भी जा सकती हैं. यहां पेश हैं फूलों के प्रिंट्स वाली ड्रेसेस के कई ऑप्शन्स, ताकि आप जगह और मौक़े के अनुरूप ऐसी ड्रेसेस को अपने फ़ैशन लुक में जगह दे सकें. लेकिन उससे पहले जानिए फ़्लोरल प्रिंट्स को पहनने के कुछ सामान्य नियम, ताकि आप जब भी इन्हें पहनें ये पर्फ़ेक्ट नज़र आएं…
फ़्लोरल ड्रेसेस किसी का भी मन मोह सकती हैं. इन्हें पहनकर आप फ्रेश और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी, लेकिन इन्हें पहनते वक़्त कुछ सामान्य से नियमों का पालन करने पर आप नज़र आएंगी बिल्कुल पर्फ़ेक्ट. और वे नियम हैं:
• फ़्लोरल प्रिंट्स की ड्रेसेस पहनते समय अपने लुक को संतुलित रखना बहुत ज़रूरी है. फूलों के प्रिंट्स पहले ही अपनी ओर ध्यान खींचते हैं अत: इनके साथ एक्सेसरीज़ जितनी कम रखी जाएं, ये उतने सुंदर नज़र आते हैं.
• फ़्लोरल प्रिंट्स की ड्रेसेस के साथ न्यूड कलर्स के शूज़ अच्छे लगते हैं. इनके साथ रंगीन या फ़्लोरल प्रिंट्स के शूज़ ना पहनें.
• फ़्लोरल प्रिंट्स में फूल छोटे हों तो ज़्यादा अच्छा होगा, क्योंकि बड़े फूल आपको चौड़ा और मोटा दिखा सकते हैं. आप ऐसे फ़्लोरल प्रिंट्स चुन सकती हैं, जिनमें फूल या पत्ते हथेली के आकार से यानी लगभग तीन इंच से बड़े न हों.
• यदि फ़्लोरल प्रिंट्स पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि आपकी ड्रेस फ़िटिंग वाली हो.
• दो फ़्लोरल प्रिंट्स का तालमेल करने से बचें. यह केवल तभी अच्छा लगता है, जब आपको इसमें महारत हासिल हो.
• हर मौसम में पहनी जा सकती हैं फ़्लोरल प्रिंट वाली ड्रेसेस. हां, उनके रंगों और स्टाइल का चयन आप मौसम के अनुरूप रख सकती हैं.
अब जबकि आपने फ़्लोरल प्रिंट्स की ड्रेसेस को पहनने के कुछ बेसिक नियम जान लिए हैं, आइए नज़र डालते हैं फ़्लोरल प्रिंट्स वाली ड्रेसेस के ऑप्शन्स पर, ताकि आप यह तय कर सकें कि आपको कैसी ड्रेस पहननी है.
आलिया भट्ट ने पीले रंग पर सफ़ेद फूलों के प्रिंट्स वाले इस बीच वेयर का चुनाव किया है, जो मौक़े के बिल्कुल अनुरूप है. उनका सफ़ेद फ़्लोरल प्रिंट वाला हैट उनके लुक को पूरी तरह समंदर किनारे का आनंद लेने के लिए उपयुक्त बना रहा है.
अमूमन विद्या बालन इस तरह की ड्रेसेस में कम नज़र आती हैं. मृणालिनी राव की इस फ्रेश रंगों वाली फ़्लोरल मैक्सी ड्रेस में विद्या तरोताज़ा और ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं.
कट्रीना कैफ़ ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर यह टू पीस फ़्लोरल ड्रेस वाला फ़ोटो अपलोड किया है. बारिश के मौसम में इतने सुंदर रंगों वाले फ़्लोरल प्रिंट्स बरबस ही ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं और कट्रीना का यह लुक बेइंतहां आकर्षक है.
सफ़ेद रंग पर आंखों को भले लगने वाले रंगों के फूलों की कढ़ाई से सजा, शरारा-कुर्ता और दुपट्टा वाला सारा अली ख़ान का यह लुक मनमोहक है. फूलों को अपनी ड्रेस में इस तरह भी शामिल किया जा सकता है.
कियारा अडवाणी ने दो सॉलिड कलर्स के तालमेल वाले अपने आउटफ़िट पर फ़्लोरल जैकेट पहनकर इस लुक को पूर्णता दी है. यदि आप फ़्लोरल प्रिंट्स को अपने आउटफ़िट में शामिल नहीं करना चाहती हैं तो उन्हें इस तरह अपने फ़ैशन लुक में जगह दी जा सकती है.
यदि आपको रंगों का चटकीला कॉम्बिनेशन पसंद है तो आप शिल्पा शेट्टी की तरह लहंगा-चोली के रूप में भी फ़्लोरल प्रिंट को अपना सकती हैं. यहां रंगों और फूलों का तालमेल इस लुक को आकर्षक बना रहा है.
यदि आप शॉर्ट ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं तो तान्या मानिकतला की तरह फ़्लोरल प्रिंट्स वाली शॉर्ट ड्रेस चुनें. उन्होंने हेमंत ऐंड नंदिता की ड्रेस पहनी है और उसके साथ सिल्वर कलर के फ़ुटवेयर का चुनाव किया है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम