अब भी अधिकांश लोग वर्क फ्रॉम होम मोड पर ही काम कर रहे हैं. घर से काम करते हुए हम महिलाएं चाहकर भी हर समय प्रेज़ेंटेबल नज़र नहीं आ पाते हैं. ऐसे में यदि अगले 10 मिनट में ऑनलाइन मीटिंग का फ़रमान आ जाए तो हम सबसे पहले अपने बालों को संवारने में जुट जाते हैं. यही वजह है कि हम आपको यहां तीन आसान से ऐसे हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो मिनटों में आपको तैयार कर देंगे.
डबल पोनीटेल
अपने बालों को ऊपरी और निचले इस तरह से कुल दो हिस्सों में बांटें. पहले ऊपरी हिस्से से एक पोनीटेल बनाएं और फिर निचले हिस्से से एक और पोनी टेल बनाएं. इस तरह आपकी पोनीटेल लंबी भी नज़र आएगी, सारे बाल अच्छी तरह बंध भी जाएंगे और यह हेयरस्टाइल अलग-सी भी नज़र आएगी.
टॉप नॉट
यह तो सबसे आसान हेयरस्टाइल है, जिसे शायद आप बनाती भी होंगी. इसे बनाने के लिए पहले बालों की एक ऊंची-सी पोनीटेल बनाएं. इसे दो भागों में बांटें और दोनों भागों को ट्विस्ट करते हुए पोनीटेल के रबरबैंड के आसपास घुमाते हुए बॉबी पिन्स से सुरक्षित कर लें. और लीजिए आप मीटिंग के लिए तैयार हैं!
लो बन
लो बन जल्दी बनता है, आरामदेह होता है और बेहद प्रोफ़ेशनल भी नज़र आता है. इसे बनाने के लिए बालों में थोड़ा-सा हेयर जेल लगाएं. फिर कंघी करें और गर्दन के निचले हिस्से पर जूड़ा यानी बन बना लें. यूं तो जेल लगाने के बाद बाल इधर-उधर नहीं बिखरेंगे, लेकिन यदि बिखर रहे हैं तो उन्हें कंघी की सहायता से नीचे बैठा लें.
फ़ोटो: गूगल