यदि आपकी अपनी फ़ैशन की परिभाषा में क्लासी और सलीकेदार ये दो शब्द शामिल हैं तो आपको कोंकणा सेन का फ़ैशन स्टाइल ज़रूर पसंद आएगा. क्लासी और सलीकेदार होने के आलवा सादगी में भी फ़ैशन लुक को कितने ऊंचे स्तर तक ले जाया जा सकता है यदि आपको यह देखना है तो इस आलेख को पूरा पढ़ जाइए…
हाल ही में अपनी वेब सीरीज़ मुंबई डायरीज़ 26/11 के लिए और इससे पहले फ़िल्म अजीब दास्तान्स के प्रमोशन के दौरान कोंकणा जिन फ़ैशन लुक्स में नज़र आईं, वे बेहद सादे होते हुए भी बेहद दिलकश थे. वे ऐसे फ़ैशन लुक्स हैं, जिन्हें हम-आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बड़ी सहजता से कैरी कर सकते हैं और फ़ैशनेबल दिखने के साथ-साथ सलीकेदार भी नज़र आ सकते हैं. तो आइए, कोंकणा के इन आकर्षक फ़ैशन लुक्स पर नज़र डालते हैं…
क्या आपने सोचा था कि ब्लैक कलर की फ़ॉर्मल शर्ट और ग्रे लूज़ पैंट्स का कॉम्बिनेशन इतना क्लासी नज़र आ सकता है? कोंकणा का यह लुक बेहद स्टाइलिश और आकर्षक है! इसे कॉपी कर के देखिए, यदि तारीफ़ें न मिलें ऐसा हो ही नहीं सकता.
दिव्या आनंद का आउटफ़िट और पायल खंडवाला की ज्वेलरी… कोंकणा के इस सादे और सुलझे हुए फ़ैशन लुक को हम और आप भी अपने रोज़मर्रा के जीवन में आसानी से कैरी कर सकते हैं, है ना?
कोंकणा का यह लुक जैसे हमें पुराने समय में लौटा लाया है. यैम डॉट इंडिया (yam.india) की साड़ी और आहार्या की ज्वेलरी के इस जैसे तालमेल के लिए ही शायद ‘सादगी में सुंदरता’ जैसी उपमा दी गई है.
पायल खंडवाला का आउटफ़िट और शीतल ज़वेरी की डिज़ाइन की हुई ज्वेलरी. ‘क्लासी’ शब्द ऐसे ही फ़ैशन लुक्स पर फ़िट बैठता है, जिन्हें देखते ही आपको लगता हो कि अरे यह लुक तो सलीके के एक नए पायदान पर पहुंच गया है!
लाल रंग तो अपने आप में एक स्टेटस सिंबल है. यह ख़ुद ही इतना लाउड होता है कि आपको किसी तरह की हैवी ऐक्सेसरीज़ की ज़रूरत ही नहीं होती. यहां कोंकणा ने हाउस ऑफ़ थ्री स्टूडियो की लाल रंग की ड्रेस पहनी है. उन्होंने लाल रंग की लिपस्टिक के साथ बाक़ी के मेकअप को कम से कम रखा है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम