्र
यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिनके होंठ पतले हैं और आप उन्हें भरा-भरा दिखाना चाहती/चाहते हैं तो आपको जानकर अच्छा लगेगा कि किसी भी तरह की कॉस्मेटिक प्रक्रिया के बिना, एकदम घरेलू तरीक़े से भी आप ऐसा कर सकते/सकती हैं. होंठों को भरा हुआ दिखाने में ये घरेलू लिप बाम/स्क्रब आपका पूरा साथ निभाएंगे. इन्हें बनाना और इस्तेमाल करना बेहद आसान है!
भरे-भरे, नर्म-मुलायम और मांसल होंठ सभी को अच्छे लगते हैं और अच्छी बात यह है कि यदि प्राकृतिक रूप से आपके होंठ पतले हैं तो भी आप बहुत आसानी से उन्हें भरा-भरा दिखा सकते/सकती हैं और इसके लिए किसी तरह की कॉस्मेटिक प्रक्रिया की ज़रूरत भी नहीं है. यदि आपकी त्वचा संवेदनशील यानी सेंसिटिव है, तब भी आप घरेलू नुस्ख़ों के ज़रिए ही बहुत आसानी से भरे-भरे होंठ पा लेंगे.
यदि आप यह जानने में दिलचस्पी रखते/रखती हैं कि घर पर बने ये बाम या स्क्रब या फिर ‘लिप प्लम्पर्स’ आख़िर काम कैसे करते हैं तो आपको बता दें कि जब आप इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके होंठों की कोशिकाओं को चौड़ा कर देते हैं, जिससे यहां रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है और आपके होंठ मोटे, मांसल व गुलाबी नज़र आने लगते हैं.
हां, हम आपको यह सावधानी बरतने ज़रूर कहेंगे कि यदि आपको इन घरेलू सामग्रियों में से किसी से एलर्जी की समस्या है तो आप इन्हें इस्तेमाल न करें. तो जानिए इन लिप बाम्स या लिप प्लम्पर्स को बनाने का तरीक़ा, इन्हें इस्तेमाल कीजिए और पाइए भरे-भरे होंठ, एकदम नैसर्गिक तरीक़े से…
लिप बाम + दालचीनी का तेल
तुरत-फुरत मांसल होंठ पाने के लिए बनाने में बेहद आसान यह लिप बाम आपके लिए सही रहेगा. आप चाहें तो इसे बना कर किसी छोटी बॉटल में स्टोर करके रख सकती/सकते हैं.
कैसे बनाएं: एक बोल में थोड़ा-सा लिप बाम लें और इसे उबलते पानी के ऊपर रखकर पिघला लें. अब इसमें लगभग एक चौथाई चम्मच दालचीनी का तेल मिलाएं. जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे अपने होंठों पर लगाएं और फ़ौरन मांसल होंठ पाएं.
बादाम का तेल + दालचीनी + शक्कर
यह लिप बाम दरअसल बाम नहीं स्क्रब है. यह आपके होंठों को एक्स्फ़ॉलिएट करेगा, नर्म-मुलायम बनाएगा और भरा-भरा दिखाएगा.
कैसे बनाएं: एक बोल में टेबलस्पून बारीक़ शक्कर, एक टीस्पून पिसी हुई दालचीन और एक टेबलस्पून बादाम का तेल डालें. यदि आप चाहें तो बादाम के तेल की जगह किसी दूसरे कैरियर ऑइल, जैसे- ऑलिव ऑइल या नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और इससे होंठों की मालिश करें. इसे 5-7 मिनट तक होंठों पर लगा रहने दें और फिर होंठों को धो लें. इससे आपके होंठ भरे-भरे नज़र आएंगे.
क्लीयर लिप ग्लॉस + पिपरमेंट ऑइल
यदि आप स्क्रब नहीं करना चाहती/चाहते तो आप अपने लिप ग्लॉस या बाम को ही ऐसा बना सकती/सकते हैं कि आपके होंठ मांसल नज़र आएं.
कैसे बनाएं: एक बिना ख़ुशबू वाला क्लीयर लिप ग्लॉस या लिप बाम लें. इसमें पेपरमिंट ऑयल की छह-आठ बूंदे मिलाएं. और इसे स्टोर करके रख लें. जब कभी बाहर जा रही/रहे हों इसे होंठों पर अप्लाई करें और तुरंत पाएं भरे-भरे, नर्म-मुलायम होंठ.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट