यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें अपने फ़ैशन लुक के साथ प्रयोग करना पसंद है तो बिल्कुल सही आलेख पढ़ रही हैं. भारतीय पारंपरिक परिधानों को नया, अनूठा और ग्लैमरस लुक देने के लिए आप केप का प्रयोग कर सकती हैं. यह इन दिनों ट्रेंड में भी है और बेहद ख़ूबसूरत भी नज़र आता है.
यदि आप लहंगा, साड़ी, सूट या शरारा सूट को एक अलग अंदाज़ देते हुए पहनना चाहती हैं तो इनके साथ केप पहनें. केप को आप लंबे श्रग या लंबे जैकेट की तरह समझ सकती हैं. यह किस तरह आपके फ़ैशन लुक को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है, यह बात आप इन सितारें के फ़ैशन लुक को देखकर ख़ुद ब ख़ुद समझ जाएंगी.
सोनाक्षी सिन्हा ने इस स्टाइलिश लहंगे को, जो अक्सर पहने जानेवाले रंगों से अलग इंग्लिश ग्रीन कलर का है, इसी रंग के केप के साथ पहना है. केप उनके इस लुक को और भी मनमोहक बना रहा है. यह ड्रेस अनामिका खन्ना की है, उनकी ज्वेलरी लारा मोरखिया, क्यूरिओ कॉटेज ज्वेलरी और आम्रपाली ज्वेल्स की है. उनके इस लुक के स्टाइलिस्ट हैं मोहित राय.
कट्रीना कैफ़ ने भी अनामिका खन्ना की प्री-ड्रेप्ड साड़ी के साथ केप पहनकर अपने लुक को कई स्तर ऊंचा बना दिया है. साड़ी के साथ केप बहुत ही लुभावना लगता है, यह तो आप कट्रीना का लुक देखकर समझ ही गई होंगी. आपको बता दें कि यहां कट्रीना ने राज महतानी कुतूर ज्वेल्स की ज्वेलरी पहनी है और उनकी स्टाइलिस्ट हैं अमि पटेल.
अमृता सुभाष ने गुलाबी साड़ी पर बनारसी काम वाला हैवी केप पहना है, जो उनके लुक को बेहद उम्दा और सलीकेदार बना रहा है. यह ऐसा लुक है, जिसपर से नज़रें हटाना मुश्क़िल है. अमृता ने रॉ मैंगो की साड़ी पहनी है और उनके ईयरिंग्स ब्रैंड ताची के हैं.
कियारा अडवाणी ने शरारा के साथ केप पहना है. अब उनका यह लुक कितना ग्लैमरस लग रहा है, यह तो आप भी देख ही रही होंगी. हमारे कहने का अर्थ यह है कि ड्रेस चाहे जो हो, केप उसे निराला अंदाज़ दे देता है. और आपको भी इसे अपनी वॉर्ड्रोब में ज़रूर शामिल करना चाहिए. कियारा ने रितिका मीरचंदानी का डिज़ाइन किया हुआ आउटफ़िट पहना है.
शिल्पा शेट्टी ने क्षितिज जालोरी का डिज़ाइन किया हुआ आउटफ़िट पहना है. लहंगा चोली के साथ उसी फ़ैब्रिक और सेम पैटर्न का केप इसे अलहदा अंदाज़ दे रहा है. शिल्पा ने आम्रपाली ज्वेल्स की ज्वेलरी पहनी है और उनकी स्टाइलिंग की है मोहित राय ने.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम