वर्ष 2020 की शुरुआत में ही पूरे विश्व में पैर पसारने वाली कोरोना की महामारी ने इस पूरे वर्ष को हम सभी के लिए एक ऐसे अनुभव में बदल दिया, जिसने हमें ख़ुशी के मौक़े कम और दुख के मौक़े ज़्यादा दिए हैं. लेकिन अब, जबकि हमारे देश में त्यौहारों के मौसम ने दस्तक दे दी है, हम उम्मीद का दीपक जलाए इस बात की आशा कर रहे हैं कि मानव जाति इस महामारी पर जल्द ही और पूरी तरह विजय पा ले.
तो अब इस फ़ेस्टिव सीज़न में तमाम बुरे अनुभवों को भुलाते हुए, सकारात्मकता का स्वागत करने के लिए तैयार हो जाइए. त्यौहारों का स्वागत अपने सुंदर गोल्डन मैनिक्योर वाले हाथों से कीजिए. और इसके लिए आडडियाज़ कहां से आएंगे? हम आपको वही तो देने जा रहे हैं…
यदि आप मैनिक्योर को मिनिमल रखते हुए भी उसमें त्यौहारों की चमक बिखेरना चाहती हैं तो यह नेल आर्ट आपके लिए बेहतरीन रहेगा. नैचुरल पिंक कलर के नेल पेंट पर गोल्डन टच और हल्के स्पार्कल्स वाला यह मैनिक्योर आपके मूड को बेहतर बनाने का काम करेगा.
पर्ल वाइट नेल पेंट पर गोल्डन स्ट्राइप्स वाला यह मैनिक्योर सादा होने के बावजूद बहुत ज़्यादा ध्यान आकर्षित करेगा. त्यौहारों के मौसम में इससे सादा और सुंदर नेल आर्ट हमें नहीं लगता कि आपको कहीं और मिलेगा.
यदि आप भड़काऊ सुनहरा पसंद नहीं करती हैं तो हमें पूरी उम्मीद है कि यह नेल आर्ट आपको ख़ासा पसंद आएगा. हल्के भूरे नेल पेंट पर किया गया गोल्डन वर्क इस मैनिक्योर को भड़कीला बनाए बिना भी त्यौहार के लिए बिल्कुल उपयुक्त बना देता है.
वाइट के साथ गोल्डन का यह मेल भी आपके हाथों को बहुत आकर्षक दिखाएगा. यह नेल आर्ट डिज़ाइन तो ऐसा है जैसे कि फ़ेस्टिव सीज़न के लिए ही रचा गया हो.
यदि आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें सुनहरा रंग तो बेहद पसंद है, लेकिन सादगी से भी उतना ही प्यार है तो ये प्योर गोल्डन मिरर फ़िनिश नेल पेंट वाला मैनिक्योर इस त्यौहार के मौसम में आपको ज़रूर अपनाना चाहिए.
और तब क्या, जबकि आप गोल्डन कलर और स्पार्कल्स दोनों की ही मुरीद हों? हमारे पास उसके लिए भी एक नेल आर्ट डिज़ाइन है, जो बनाने में बहुत आसान और दिखने में बहुत आकर्षक है. सादा सुनहरा रंग और फिर सुनहरे स्पार्कल्स वाले नेल पेंट को एक के बाद एक अपने नाख़ूनों पर लगाएं और त्यौहार के मौसम के स्वागत के लिए तैयार हो जाएं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट