माना कि कोरोना ने त्यौहार मनाने के हमारे उत्साह को कम कर दिया है, पर हम उत्सवधर्मी भारतीय छोटे स्तर पर ही सही, होली का त्यौहार तो मनाएंगे ही. यदि आप भी अपने घर पर अपने परिजनों को होली की पार्टी के लिए आमंत्रित कर रही हैं तो घर की सजावट को बदलने के लिए यहां मौजूद हैं कुछ कारगर टिप्स, जो सीधे डिज़ाइन कैफ़े की वाइस प्रेसिडेंट, डिज़ाइन आर&डी, स्वाती सन्तानी के पास से आ रहे हैं.
रंगों का त्यौहार होली दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है. वह त्यौहार जिस पर हम रंगों से खेलते हैं और अपने परिजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठाते हैं. पौराणिक रूप से देखने जाएं तो होलिका दहन सभी बुराइयों के नष्ट हो जाने का प्रतीक है और यह त्यौहार राधा-कान्हा के प्रेम का प्रतीक भी है. कोरोना के इस समय में आप भले ही इसे बाहर सेलिब्रेट न करें, लेकिन घर पर अपनों के साथ, पूरी सावधानी बरतते हुए पार्टी का आयोजन करना तो बनता है. और इस रंगीले त्यौहार की रंगीनियों को अपने घर के इंटीरियर डेकोरेशन में छोटे-छोटे बदलाव ला कर पूरी तरह दर्शा सकती हैं. आइए, जानते हैं कैसे किया जा सकता है ये…
होली की पार्टी के लिए फ़र्नीचर को रीअरेंज करें
मौजूदा फ़र्नीचर को रीअरेंज करना आसान भी है और इससे घर को अलग लुक भी मिलता है. होली पार्टी है तो रंग खेलने के लिए और म्यूज़िक व डांस के लिए जगह बनानी होगी. अत: फर्नीचर को यूं रखें, जिससे लोगों की आवाजाही आसानी से हो सके. उदाहरण के लिए सेंटर टेबल को एक कोने में रख दें और कुर्सियों को एक कतार में रखें.
ऐसा फ़र्नीचर जिस पर होली का रंग लगने से वह ख़राब हो सकता है, उसे दूसरे कमरे में शिफ़्ट कर दें. जहां लोग इकट्ठा होंगे, उस जगह पर केवल ऐसा फ़र्नीचर रखें, जिसे आसानी से साफ़ किया जा सकता हो. माइक्रोफ़ाइबर्स, वेल्वेट, लेदर और विनाइल ऐसे मटेरियल्स हैं, जिन्हें वैक्यूम से साफ़ करना या धोना आसान होता है.
शोख रंगों के हों कुशन्स और थ्रोज़
कुशन्स और थ्रोज़ आपकी पसंद के बारे में बहुत कुछ बयां करते हैं. वे आपके घर को होली पार्टी के लिए पूरी तरह तैयार कर देंगे. आप चमकीले रंगों, पारम्परिक डिज़ाइन्स का चुनाव कर सकती हैं. सिल्क व कॉटन मटेरियल से बने कुशन्स व थ्रोज़ चुन सकती हैं, जो पार्टी के बाद आसानी से साफ़ किए जा सकते हैं. अपने लिविंग रूम, बेड रूम या बाल्कनी में रखे फ़र्नीचर्स पर कुशन्स और थ्रोज़ रखें और आपका घर पार्टी के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई देगा.
लिविंग रूम के लिए हो सजीले रंगोंवाले रग्स और कार्पेट्स
अब जबकि आप पार्टी के लिए हर कमरे को सजा रही हैं, तो फ़्लोर का भी पूरा ध्यान रखें. ऐसे रग्स और कार्पेट्स चुनें, जो आपके घर की सजावट से मेल खाते हों. होली पार्टी के लिए गहरे रंगों का चुनाव करें, क्योंकि इन्हें साफ़ करना आसान होगा. बहुत ज़्यादा भड़कीले रंगों के रग्स का चयन न करें. सुंदर रंगों वाले रग्स, रंगोली की जगह ले सकते हैं, जिन्हें बिछाने पर आपको यह डर भी नहीं रहेगा कि कहीं रंग बिखर न जाएं.
पर्दों में बदलाव करें
होली पार्टी के दौरान अपने नियमित रूप से इस्तेमाल होने वाले पर्दों की जगह नए और आसानी से साफ़ हो सकने वाले पर्दे लगाएं. इससे आपके घर को तुरंत ही नया लुक मिलेगा. आप बाज़ार में उपलब्ध रेडीमेड पर्दे ख़रीद सकती हैं. आप लाल, हरे या बेज रंगों के कई विकल्पों में से चुन सकती हैं, ये रंग इन दिनों बहुत पसंद किए जा रहे हैं.
फूलों से करें सजावट
फूलों की सजावट के बिना होली अधूरी ही लगेगी. हम आपको फूलों और फलों वाला मंडप लगाने की सलाह देंगें. यह आपकी सजावट को न सिर्फ़ नैचुरल लुक देगा, बल्कि आपको और मेहमानों को एक आनंदभरा अनुभव भी देगा. हां, फलों और फूलों का सही चुनाव ख़ासा मायने रखता है. इसके लिए आप किसी एक्स्पर्ट की मदद ले सकते हैं.
मस्तीभरी पार्टी के लिए लाइट्स भी हैं ज़रूरी
अब तक हम इनडोर पार्टी की बात कर रहे थे, लेकिन यदि आप आउटडोर पार्टी रख रही हैं तो त्यौहार की रौनक जगाने के लिए सही लाइट्स का होना बहुत ज़रूरी है. यदि पार्टी बाल्कनी में है तो लाइट्स से जगमग करते पर्दे एक बढ़िया विकल्प हैं, स्नोफ़्लेक्स या सितारे के आकार की लाइट्स अच्छी रहेंगी. जादुई प्रभाव डालने के लिए फ़ेयरी लाइट्स लगाई जा सकती हैं. लाइट्स त्यौहार जैसा और दोस्ताना एहसास देंगी.
इसके साथ ही हम यह सलाह भी देना चाहेंगे कि चूंकि अभी कोराना महामारी का संकट टला नहीं है, आपको सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा. मेहमानों से कहें कि वे सूखी होली (जो गुलाल से खेली जाती है और गुलाल भी हर्बल ही हो) ही खेलें, होली खेलते समय मास्क पहने रहें, समय-समय पर सैनिटाइज़र से हाथों को साफ़ करते रहें. बात जब ड्रिंक्स या भोजन लेने की हो यानी जब वे मास्क न पहने हों तो एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखें.