• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home रिलेशनशिप एक्सपर्ट सलाह

तो आपके जेनिटल्ज़ कितने ख़ूबसूरत दिखते हैं?

संगीत सेबैस्टियन by संगीत सेबैस्टियन
March 12, 2022
in एक्सपर्ट सलाह, रिलेशनशिप
A A
तो आपके जेनिटल्ज़ कितने ख़ूबसूरत दिखते हैं?
Share on FacebookShare on Twitter

आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा अटपटा सवाल है, लेकिन आपको बता दें कि यह सवाल पूछा है, क्योंकि इसकी बड़ी वाजिब वजह है. इन दिनों लोगों में अपने जेनिटल्ज़ को लेकर दीवानगी इतनी बढ़ गई है कि वे इसे अपने चेहरे की ही तरह फ़ोटोजेनिक बनाना चाहते हैं! पर क्या वाक़ई इसकी ज़रूरत है? इस बारे में वीवॉक्स के संस्थापक संगीत सेबैस्टियन हमें और जानकारी दे रहे हैं.

ऐतिहासिक शख़्सियतों के जननांग यानी जेनिटल्ज़ पुराने समय में इकट्ठा करके रखने जैस सामान साबित हो चुके हैं. फ्रेंच मिलिट्री लीडर नेपोलियन बोनपार्ट के पीनिस (लिंग) को उनकी मृत्यु के बाद उनके शव की ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर ने निकालकर रख लिया था.
अब आप ज़्यादा मत सोचिए, उन्होंने ऐसा इसलिए तो बिल्कुल नहीं किया था, क्योंकि नेपोलियन का पीनिस अच्छा नज़र आता था. टाइम मैग्ज़ीन की मानें तो यह,‘’किन्हीं ख़राब हो चुके जूतों पर बंधे शूलेस या फिर झुर्री वाली ईल (सर्प मछली) की तरह दिखाई देता था.’’

डिज़ाइनर जेनिटल्ज़?
पर मज़े की बात ये है कि आज जीवित लोगों में से कई लोग यह बात सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि वे अपने पीछे ‘‘अच्छे दिखनेवाले जेनिटल्ज़’’ छोड़ जाएं. रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं डॉक्टर्स के पास इस बात के लिए चक्कर लगा रहे हैं कि उनके जननांगों यानी सेक्शुअल ऑर्गन्स का आकार और बनावट सुधार दिया जाए. बहुत सारे भारतीय युवाओं में प्रचलित इस क्रेज़ का एक अच्छा ख़ासा नाम भी है: कॉस्मेटिक गायनाकोलॉजी.
बहुत से डॉक्टर्स जो इस तरह की यानी डिज़ाइनर जेनिटल्ज़ की सेवाएं देते हैं नैतिकता और इस प्रक्रिया से अपने क्लाइंट्स को होने वाले फ़ायदे के बीच की पतली सी रेखा पर संतुलन साधकर चलते हैं. इसकी वजह यह है कि ज़्यादातर पीनिस, वल्वाज़ या वजाइना में कुछ ग़लत या कोई असामान्यता होती ही नहीं है. वे एक दूसरे से अलग दिखने के लिए बने हैं और इसलिए अलग-अलग आकार और आकृतियों में हमारे पास हैं. वे कैसे दिखते हैं इस बात का उनकी सेक्शुअल कार्यप्रणाली या सेक्शुअल प्रदर्शन से कोई लेना-देना ही नहीं होता, जब तक कि आपको उसमें कोई जैविक विकृति या कोई अन्य चिकित्सकीय समस्या नहीं है.
साथ ही, कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं से कोई ज़रूरी नहीं कि आपको अच्छे नतीजे ही मिलें, बल्कि यह नुक़सानदेह भी साबित हो सकता है. बावजूद इसके लोग इस तरह का जोखिम उठाना चाहते हैं.

इन्हें भीपढ़ें

polyamory

महिला हों या पुरुष दोनों के लिए बेहद सामान्य है एक से अधिक लोगों के प्रति सेक्शुअल आकर्षण

July 24, 2023
parenting

बढ़ते बच्चों को अपने अनुभवों से समझाएं

July 8, 2023
parenting

‘‘मेरे पैरेंट्स ओवरइंडल्जेंट नहीं होते तो मैं इतना परेशान नहीं होती.’’

December 26, 2022
relationship

…तो समझ लीजिए रिश्तों को ओवरहॉलिंग की ज़रूरत है

December 7, 2022

फ़ोटोजेनिक जेनिटल्ज़!
हम ऐसे दौर में रह रहे हैं, जहां हर कोई अपने निजी अंगों को इतना फ़ोटोजेनिक बना देना चाहता है, जितना कि उनका चेहरा है. क्या आपको याद है कि कुछ वर्ष पहले तमिलनाडु के मंत्री महोदय ने राज्य सरकार की निधि से बन रहे ब्रेस्ट और कॉस्मेटिक इम्पलान्ट प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए कहा था, ‘‘यदि हम उन्हें (लोगों को) इस तरह के अवसर उपलब्ध नहीं कराएंगे तो वे इसके लिए ख़तरनाक तरीक़ों का सहारा लेंगे या फिर लोन लेंगे.’’ जिसे समाजवाद के उदाहरण की तरह पेश करते हुए कुछ लोगों ने ये सवाल भी उठाए थे, ‘‘ग़रीबों को ब्यूटी ट्रीटमेंट क्यों नहीं मिलना चाहिए?‘‘ मुझे लगता है कि यह जानकर नेपोलियन अपनी क़ब्र में बेचैन हो रहे होंगे.

इस क्रेज़ की वजह यहां मिलेगी
तो ‘मेरे जेनिटल्ज़ सबसे बेहतर दिखें’ इस दीवानगी के पीछे आख़िर क्या कारण है? और जो डॉक्टर्स ऐसे प्रोसीजर के लिए अपने क्लाइंट्स की इस तरह की मांग से सहमत हो जाते हैं, उनके सामने किस तरह की नैतिक चुनौतियां आती होंगी? यह जानने के लिए मैंने डॉक्टर सरिता नायक से बात की, जो एक प्रसिद्ध यूरोगायनाकोलॉजिस्ट और वीवॉक्स की एक्स्पर्ट हैं, वे एक प्रशिक्षित सेक्सोलॉजिस्ट भी हैं.
डॉक्टर नायक कहती हैं,‘‘एक डॉक्टर के लिए यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है कि उसका क्लाइंट कॉस्मेटिक प्रोसीजर क्यों करवाना चाहता है? इस बात की क्या ज़रूरत है? इस बात का पता ध्यान से उनकी काउंसलिंग करने के बाद ही चल पाता है. काउंसलिंग के दौरान हम उनकी साइकोलॉजिकल, साइकियाट्रिक और बॉडी इमेज को लेकर उनकी सोच जैसी बातों पर भी ध्यान देते हैं. समझते हैं कि वे अपने अंगों को कमतर क्यों मानते हैं.’’
वे बताती हैं,‘‘केवल महिलाएं ही ऐसी नहीं हैं, जो अपने जेनिटल्ज़ को किसी ख़ास तरह का दिखाना चाहती हैं, बल्कि पुरुषों में भी इस बात की चाहत होती है. महिलाएं और पुरुष दोनों ही अपने जेनिटल्ज़ को किसी वस्तु की तरह देखने लगे हैं और इस बात का पूरा श्रेय पॉर्नोग्राफ़ी को जाता है. आज 10 में 8 पुरुष इस चाहत के साथ हमसे पूछताछ करते हैं कि वे अपने पीनिस का आकार बढ़वाना चाहते हैं, तब मैं उन्हें यह बताती हूं कि मैं केवल महिलाओं को ही देखती हूं.
‘‘और ऐसा भी नहीं है कि वे मेरे क्लिनिक में आते हैं और सीधे ही कॉस्मेटिक प्रोसीजर के बारे में पूछताछ करने लगते हैं. वे बहुत गोपनीयता भी बरतना चाहते हैं. और बाद में वे यह भी बताते हैं कि उनके साथी चाहते हैं कि उनके जेनिटल्ज़ पर्फ़ेक्ट नज़र आएं. ऐसी अवास्तविक सी उम्मीदों के साथ आने वालों की किसी तरह की सर्जरी नहीं की जा सकती, यह बात हम अपने क्लाइंट्स को पहले ही साफ़-साफ़ बता देते हैं. कॉस्मेटिक गायनाकोलॉजी के ज़रिए आप अपनी टूटी हुई शादी को फिर से ठीक नहीं कर सकते. आजकल कई नए-नवेले शादीशुदा जोड़ों की यही सबसे बड़ी समस्या है!’’

फ़ोटो: गूगल

Tags: cosmetic gynecologydesigner genitaldesigner genitalsgenitaliagenitalsincreasing craze of cosmetic gynecologySangeeth Sebastiansexsex lifesexual intercourseVvoxकॉस्मेटिक गायनाकोलॉजीकॉस्मेटिक गायनाकोलॉजी का बढ़ता क्रेजजननांगजेनिटल्ज़डिज़ाइनर जननांगडिज़ाइनर जेनिटल्ज़वीवॉक्ससंगीत सेबैस्टियनसेक्शुअल इंटरकोर्ससेक्ससेक्स लाइफ़
संगीत सेबैस्टियन

संगीत सेबैस्टियन

संगीत सेबैस्टियन, भारत के पहले डिजिटल थेरैपी प्लैटफ़ॉर्म वीवॉक्स के संस्थापक हैं, जिसे उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के डाक्टर्स के साथ मिलकर ऐसे लोगों की मदद के लिए बनाया है, जो सेक्स संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं. यह एक निजी, किसी भी तरह की ग्लानि से मुक्त और वाजिब प्लैटफ़ॉर्म है, जहां आप अपनी समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान पा सकते हैं.

Related Posts

उम्मीदें व्यावहारिक हों, तभी रिश्ते लंबे निभते हैं!
ज़रूर पढ़ें

उम्मीदें व्यावहारिक हों, तभी रिश्ते लंबे निभते हैं!

December 1, 2022
friendly-pillow-fight_couple
प्यार-परिवार

शादी के लिए ‘हां’ कहने से पहले भावी पार्टनर से ये चार बातें ज़रूर पूछ लें

November 19, 2022
include-kids-during-festivals
ज़रूर पढ़ें

त्यौहारों के दौरान बच्चों को अपनी संस्कृति से मिलवाते चलें

October 25, 2022
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist