यदि आप अपने लिए या फिर अपनी दोस्त या कज़न के लिए ब्राइडल लुक चुन रही हैं तो इस बात पर ज़रूर ध्यान दें कि आउटफ़िट के साथ-साथ ऐक्सेसरीज़ का चुनाव भी ऐसा हो कि वह लुक को और ख़ूबसूरत बनाए. यहां हम आपको दुल्हन के लिए ईयरिंग्स चुनने के कुछ मंत्र बता रहे हैं.
दुल्हन का लिबास चाहे लहंगा हो या फिर साड़ी उसके साथ पहने गए गहने ब्राइडल लुक को सुंदर दिखाने में अहम् भूमिका निभाते हैं. अत: ज़रूरी है कि आप इनका चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें. वैसे यदि आप बहुत अधिक तवज्जो न देना चाहें तो चांद बालियां दुल्हन के ईयरिंग्स का सबसे सुरक्षित विकल्प हैं, क्योंकि ये साड़ी, लहंगा, शरारा, घाघरा सहित सभी भारतीय आउटफ़िट्स के साथ अच्छी तरह जंचते हैं.
ब्राइडल ईयरिंग्स चुनते समय इन बातों का ध्यान रखा जाए तो ईयरिंग्स आपकी पोशाक के लिए सोन पर सुहागा साबित होंगे:
1. सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि आज तक आपने जब भी पारंपरिक परिधान पहने हैं, आपने किस तरह के ईयरिंग्स पहने हैं, क्योंकि आप जिस तरह की चीज़ें पहनती रही हैं, उन्हीं में आप सहज महसूस करेंगी. वैसे भी आपकी शादी के समय आपको किसी भी तरह के एक्स्पेरिमेंट से बचना चाहिए. यदि फिर भी आप ईयरिंग्स को लेकर कोई प्रयोग करना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि उसे अपने आउटफ़िट के साथ पहनकर इस बात का अंदाज़ा लगा लें कि आप उस लुक के साथ कंफ़र्टेबल हैं या नहीं.
2. ईयरिंग्स का चुनाव करते समय इस बात पर भी ग़ौर करें कि आपकी ड्रेस का गला यानी नेकलाइन कैसी है. यदि आपके टॉप/ब्लाउज़ की नेकलाइन गहरी है तो बड़े ईयरिंग्स का चुनाव करें, जैसे- ऐसे डैंगलर्स जो कंधों तक आते हों या फिर बड़ी चांदबालियां, झुमके वगैरह. यदि बंद गला हो तब भी चांदबालियां अच्छी लगेंगी.
3. आपको यह भी देखना होगा कि आप किस तरह का नेकलेस पहन रही हैं. यदि आपका नेकलेस बहुत भारी या ज़्यादा जटिल काम वाला है तो अच्छा होगा कि आप ईयरिंग्स छोटे और कम काम वाले हों. नेकलेस और ईयरिंग्स के तामेल में यह ध्यान रखें कि यदि ईयरिंग्स बड़े हैं नेकलेस मध्यम आकार का हो और इसी तरह यदि नेकलेस बड़ा हो तो ईयरिंग्स मध्यम आकार के हों या फिर बड़े नेकलेस के साथ आप स्टड्स का चुनाव भी कर सकती हैं.
4. आप हेडगीयर और ईयरिंग्स को हैवी रखते हुए नेकलेस न पहनें तो भी आपका लुक संतुलित और सुंदर लगेगा. बड़ी बालियों वाले ईयरिंग्स के साथ बेंदा भी आपके लुक को पूरा कर देगा.
फ़ोटो साभार: इन्स्टाग्राम