चाहे आप जॉब इंटरव्यू ऑनलाइन दे रही हों या फिर आमने-सामने बैठकर, आपका प्रेज़ेंटेबल नज़र आना तो ज़रूरी है. और ख़ुद को संवरा हुआ दिखाने के लिए मेकअप से बेहतर क्या हो सकता है? पर ठहरिए, जॉब इंटरव्यू के लिए मेकअप किसी पार्टी में जाने जैसा मेकअप न दिखाई दे इस बात का ध्यान रखना भी तो ज़रूरी है! यही वजह है कि हम आपको बता रहे हैं कि आपको जॉब इंटरव्यू के लिए किस तरह मेकअप करना चाहिए, ताकि आप आत्मविश्वास से भरी रहें.
यदि आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि जॉब इंटरव्यू के लिए आपका मेकअप कैसे करना चाहिए तो हमारा जवाब है- आप इस तरह मेकअप करें, जिससे आपकी पर्सनैलिटी का सही आकलन करने में एम्प्लॉयर को आसानी हो. क्योंकि यह बात तो आपने भी सुनी होगी कि पहली मुलाक़ात का प्रभाव लोगों पर सबसे गहरा पड़ता है और यदि आप इंटरव्यू में आत्मविश्वास से भरी हों तो नतीजे आपके पक्ष में होंगे.
अब आत्मविश्वास से भरे होने में आपके विषयों पर आपकी पकड़ के साथ-साथ आपका प्रेज़ेंटेबल होना भी बहुत मायने रखता है. इसके लिए बहुत ज़रूरी है कि आप अपने मेकअप को हल्का रखें और उसपर भी मेकअप प्रोडक्ट्स के रंगों का चुनाव नैचुरल शेड्स के आसपास ही बनाए रखें. हल्का मेकअप आपको आत्मविश्वास भी देगा और इंटरव्यूअर्स को आपके व्यक्तित्व के संवरे हुए होने का एहसास भी दिला देगा. तो आइए आपको बताते हैं कि जॉब इंटरव्यू के लिए किस तरह मेकअप करें.
प्राइमर ज़रूर लगाएं
यह आपके चेहरे को मेकअप के लिए एकसमान बुनियाद देगा. जिसपर मेकअप प्रोडक्ट्स आसानी से लगेंगें और मेकअप ज़्यादा लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिके भी रहेंगे.
लाइटवेट फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करें
हल्के टेक्स्चर वाले यानी लाइटवेट फ़ाउंडेशन तुरंत ही त्वचा में समाहित हो जाते हैं और चेहरे पर किसी तरह की पपड़ी के आने की गुंजाइश भी नहीं रहती. चूंकि ये तुरंत चेहरे के भीतर समा जाते हैं, अगर आपको पसीना आया तो इनके बहने का सवाल ही नहीं उठता.
कंसीलर से छुपाएं दाग़-धब्बे
यदि आप डार्क सर्कल्स और दाग़-धब्बों की वजह से आत्मविश्वास में कमी महसूस करती हैं तो कंसीलर आपका साथ निभाएगा. दाग़-धब्बों वाली जगह पर कंसीलर लगाएं और इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें.
हल्का-सा ब्लश आपको सेहतभरा दिखाएगा
भले ही एक रात पहले आप इंटरव्यू की घबराहट की वजह से सो न पाई हों और थका हुआ महसूस कर रही हों, लेकिन गालों पर हल्का-सा ब्लश लगाते ही ऐसा लगेगा, जैसे आपने पूरी नींद ली है और आप तरोताज़ा हैं.
आइलाइनर ज़रूर लगाएं
आइलाइनर आपकी आंखों को परिभाषित करता है अत: इसे ज़रूर लगाएं. जॉब इंटरव्यू के लिए केवल ब्लैक या डार्क ब्राउन आइलाइनर का ही इस्तेमाल करें. ऊपरी और निचली लैश लाइन्स पर आइलाइनर लगाने के बाद आप उसे स्मज भी कर सकती हैं. कोशिश करें कि आप पेंसिल आइलाइनर का ही इस्तेमाल करें, लिक्विड लाइनर यदि ऐसे समय पर फैल गया तो मेकअप को दुरुस्त करने में आपका समय ज़ाया होगा.
मस्कारा लगाना बिल्कुल न भूलें
मस्कारा पलकों को लंबा और घना दिखाते हुए आंखों को तुरंत ही आकर्षक बना देता है. अत: मस्कारा के दो कोट्स लगाएं और निचली पलकों पर मस्कारा लगाना बिल्कुल भी न भूलें.
लिपस्टिक
लिपस्टिक को न्यूट्रल शेड्स में ही रखें. आप पिंक, कोरल या फिर ब्राउन कलर के न्यूट्रल शेड्स में से चुनाव कर सकती हैं. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर प्राइमर लगाएं और लिप लाइनर से आउटलाइन बना लें. ध्यान रखें कि आपकी लिपस्टिक और लाइनर का शेड एक जैसा ही हो. इससे आपके होंठ सुपरिभाषित लगेंगे, लिपस्टिक लंबे समय तक टिकेगी और बहेगी भी नहीं यानी ब्लीड भी नहीं करेगी.
फ़ोटो: गूगल