यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें गेरुए रंग से प्यार है तो हम यहां आपको इस रंग के पहनावे के ऐसे कई विकल्प दिखाने जा रहे हैं, जो आपका मन मोह लेंगे. और ये विकल्प आपके चहेते बॉलिवुड सितारों के पहने हुए लिबास के रूप में हैं तो आपको ढेर सारे आइडियाज़ भी मिलेंगे.
हर रंग की तरह गेरुए रंग के भी कई शेड्स होते हैं. हम यहां लालिमा लिए हुए गेरुए रंग की बात कर रहे हैं. यदि ये रंग आपका भी पसंदीदा है तो रंग दे तू मोहे गेरुआ गाते हुए आप इस रंग की ड्रेसेस और उन्हें पहनने के तरीक़े को देखकर इस बात की प्रेरणा ले सकेंगी कि आप किस अंदाज़ में इसे अपनाना चाहती हैं. तो आइए, नज़र डाल लेते हैं…
कैशुअल लुक के लिए जान्हवी कपूर से प्रेरणा लें. गेरुए रंग का ऑफ़ शोल्डर टॉप और जींस. सादा, सुंदर, सहज और अपनाए जा सकने जैसा यह लुक आप भी कॉपी कर सकती हैं.
गेरुए रंग की मीडियम की टाइ-ऐंड-डाइ पल्लू वाली साड़ी में विद्या बालन का यह लुक साड़ी की वजह से पारंपरिक लगते हुए भी मॉडर्न लग रहा है. उनका यह स्टाइल यदि आपको जंचता है तो ज़रूर फ़ॉलो कीजिए.
गेरुए पर गोल्डन रंग के प्रिंट्स वाली इस साड़ी में शिल्पा शेट्टी पारंपरिक अवसर के लिए बेहद सलीके से तैयार हुई हैं और इस मामले में उनसे सीख ली जा सकती है. भारत में तो यह रंग हर पारम्परिक अवसर के लिए शुभ भी माना जाता है.
हालांकि माधुरी दीक्षित नेने ने जिस साड़ीनुमा ड्रेस को पहना है उसका रंग गेरुए से ज़रा-सा आगे निकल गया है, पर उनके स्टाइल ने हमें इतना मोहित किया कि हमने इसे भी आपके लिए बतौर ऑप्शन पेश कर दिया है.
गेरुए रंग के इस ख़ूबसूरत लहंगे में अमायरा दस्तूर बेहद सुंदर नज़र आ रही हैं. तो इस रंग को आप उनकी तरह भी अपनी वॉर्ड्रोब का हिस्सा बना सकती हैं.
और यदि गेरुए रंग को आप वेस्टर्न ड्रेस में अपनाना चाहती हैं तो राधिका आप्टे की तरह वन साइड ऑफ़ शोल्डर ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम