यदि आप छुट्टियां बिताने देश से बाहर कहीं जा रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस करवा लेना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा. इससे आपको कई बातों के लिए सुरक्षा कवच मिल जाएगा और आप निश्चिंत होकर ट्रैवल कर सकेंगे. आइए जानें, ट्रैवल इंश्योरेंस किस तरह आपके लिए काम का साबित हो सकता है.
हमारे एक क़रीबी मित्र छुट्टियां बिताने सपरिवार यूरोप गए थे. जहां एक देश में शॉपिंग करने के दौरान उनका वह बैग किसी ने चुरा लिया, जिसमें उन्होंने अपनी ख़रीदारी का कुछ समान, कैश और वॉलेट रखा हुआ था. स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाने में उनका आधा दिन निकल गया और वापसी तक भी उनका सामान नहीं मिल पाया. इस तरह की वारदात पर्यटन के दौरान किसी के भी साथ हो सकती है. अत: बेहतर हो कि हम ऐसी घटनाओं के लिए सजग रहते हुए अपना ट्रैवल प्लान बनाएं.
यूं तो आप जब भी कहीं यात्रा पर जा रहे हों, ट्रैवल इंश्योरेंस करवाना एक समझदारीभरा और महत्वपूर्ण क़दम होता है. ज़ाहिर है, कि यह एक तरह का निवेश है, जिससे आपके ट्रैवल का ख़र्च मामूली तौर पर बढ़ जाएगा, लेकिन दिमाग़ी शांति और सुरक्षित ट्रिप का आनंद लेने के आगे यह ख़र्च आपको बिल्कुल नहीं अखरेगा.
देश के भीतर ट्रैवल करने के लिए यदि आप इंश्योरेंस न लें तो चल भी जाएगा, लेकिन यदि आप छुट्टियां बिताने, पढ़ने या फिर किसी ऑफ़िशल काम से देश के बाहर जा रहे हैं, तब तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस ज़रूर करना चाहिए. आम तौर पर एक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी ट्रैवल के दौरान आपकी सेहत से जुड़े ख़तरों, ट्रैवल से जुड़े जोखिमों और फ़्लाइट में होने वाली देर या कैंसेलेशन जैसी गड़बड़ियों से आपको सुरक्षित रखने का काम करती है. यहां हम आपको कुछ वाजिब कारण बता रहे हैं कि आपको ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए:
यह यात्रा से जुड़े जोखिमों को कवर करता है
यात्रा से जुड़े कई तरह के जोखिम हो सकते हैं, जैसे- पासपोर्ट का खो जाना, सामान का चोरी हो जाना या खो जाना किसी कारण से फ़्लाइट का कैंसेल हो जाना आदि. ट्रैवल इंश्योरेंस इसकी वजह से होने वाले आर्थिक नुक़सान से आपको बचा ले जाता है. हालांकि संभव है कि इंश्योरेंस से इस नुक़सान की पूरी भरपाई न हो, लेकिन इस नुक़सान का एक बड़ा हिस्सा आपको वापस मिल सकता है. इस तरह आपका कम से कम आर्थिक नुक़सान होता है.
यह मेडिकल इमरजेंसी को कवर करता है
ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसीज़ (जिस तरह की पॉलिसी आप लेंगे, उसके अनुसार एक सीमा तक) यात्रा के दौरान यदि आपकी तबियत ख़राब हो जाती है तो इलाज के लिए आपको भुगतान करती हैं. पॉलिसी हर तरह की मेडिकल, ऐक्सिडेंटल इमरजेंसी में आपको पैसे रिएम्बर्स करती है. इंश्योरेंस कंपनियों के अपने सूचीबद्ध हॉस्पिटल्स भी होते हैं, जहां जाकर आप मेडिकल इमरजेंसी में इलाज करवा सकते हैं.
यात्रा में आए व्यवधान को कवर करता है
यदि यात्रा के दौरान किसी वजह से आपको अपनी ट्रिप कैंसल करनी पड़े या फिर यात्रा की अवधि घटानी पड़े तो उसे भी पॉलिसी में कवर किया जाता है. हालांकि हर कवर की शर्तें अलग हो सकती हैं, लेकिन आपके या आपके टूर ऑपरेटर द्वारा यात्रा कैंसल करने को भी इसमें कवर किया जाता है, जिसमें आपको मुआवज़ा दिया जाता है और आपके अपने पैसों का कम से कम नुक़सान होता है.
फ़ोटो साभार: पिन्टरेस्ट