त्यौहारों की दस्तक तो जन्माष्टमी से शुरू हो ही चुकी है. फ़ैशन की दुनिया में भी त्यौहारों की उजास फैली तो कई नामचीन सितारे भारतीय परिधानों में नज़र आने लगे. बीते दिनों कुछ अभिनेत्रियों के फ़ैशन लुक्स भारतीय अंदाज़ से सराबोर थे. यहां हम उन्हें पेश कर रहे हैं, ताकि आगामी त्यौहारों के लिए आप भी अपनी वॉर्ड्रोब को अपडेट कर सकें.
लीजिए आपको दिखा रहे हैं वो लिबास, जिन्हें पहन कर फ़िल्मी दुनिया से जुड़े इन सितारों ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि त्यौहारों का मौसम आ चुका है… और आपको भी इन त्यौहारों में शामिल होने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
जान्हवी कपूर ने आंखों को सुकून देने वाले लेमन यलो कलर का जो लेस कुर्ता सेट पहना है, इस तरह का सेट आप किसी भी त्यौहार पर अपने दिन के लुक के लिए चुन सकती हैं. जान्हवी का यह सेट सुरीना चौधरी के कलेक्शन से है.
श्रद्धा कपूर का यह मनमोहक ऑरेंज एम्बेलिश्ड अनारकली सेट क्लोदिंग ब्रैंड देवनागरी के सितारा कलेक्शन का हिस्सा है. श्रद्धा के इस लुक को नम्रता दीपक ने स्टाइल किया है. ऑरेंज कलर किसी भी अवसर पर पहना जाए, वाइब्रेंट नज़र आता है. इस रंग का आउटफ़िट आपकी वॉर्ड्रोब में ज़रूर होना चाहिए.
करीना कपूर का टरकॉइज़ ब्लू एम्बेलिश्ड कुर्ता सेट वाला यह लुक क्रिएट किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर ने. यह कुर्ता सेट क्लोदिंग ब्रैंड देवनागरी के सितारा कलेक्शन का हिस्सा है. यह रंग इतना ख़ुशनुमा है और इसके साथ सिल्वर कलर का कॉम्बिनेशन इसे रॉयल लुक दे रहा है. आप भी इस तरह के तालमेल पर निवेश कर सकती हैं.
मीरा राजपूत कपूर ने हाथ से काढ़ा हुआ प्याज़ी रंग का जो ख़ूबसूरत अनारकली सेट पहना है वो डिज़ाइनर रिधि मेहरा के कलेक्शन से है. हल्का रंग, सिल्की टेक्स्चर और उस पर हैंड एम्ब्रॉयडरी ये वो कॉम्बिनेशन है, जो किसी भी ख़ास अवसर के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. तो अगली बार शॉपिंग करते समय इस कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखें.
हिना ख़ान त्यौहारों की वाइब्रेशन वाला फ़ुशिया रंग का जो कुर्ता सेट पहना है, वो जैसे ख़ुशियों की मुनादी कर रहा है. यह कुर्ता सेट फ़ाबीना के कलेक्शन से है और उनके लुक को स्टाइल किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सायली विद्या ने. तो आप भी ऐसे रंगों का चयन कर सकती हैं, जो ख़ुशियों से सराबोर हों.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम