क्या कभी आपके मन में यह विचार आया है कि क्या सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान किसी की मौत हो सकती है? यह सवाल सुनने में विचित्र ज़रूर लगता है, लेकिन इसका जवाब आपको हैरान कर देगा. ऐसा बिल्कुल संभव है! और कई लोगों के साथ हुआ भी है. अब यदि आप ये जानना चाहें कि इसकी वजहें क्या हो सकती हैं, कैसे इससे बचा जा सकता है और ऐसा न हो इसके लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए तो एक्स्पर्ट्स की राय के साथ लिखे गए इस आलेख को पूरा पढ़ जाएं.
सेक्शुअल संबंध बनाने के दौरान मृत्यु होना बिल्कुल भी असामान्य नहीं है. और यदि आप ये सोच रहे/रही हैं कि ऐसा तो केवल बुज़ुर्ग लोगों के साथ ही हो सकता है तो रुकिए… क्योंकि हार्ट अटैक तो इन दिनों 26 वर्षीय युवाओं तक को हो रहा है, जो सेक्स के दौरान मौत होने का सबसे आम कारण है.
दरअसल, यदि आप स्वस्थ और फ़िट नहीं हैं तो सेक्स आपके शरीर के लिए दर्दनाक हो सकता है और कभी-कभी घातक भी हो सकता है, लेकिन इस बात का एहसास बहुत कम लोगों को होता है.
इससे संबंधित बातों की लिस्ट भी है
वर्ष 1996 में यूके के एक पोस्ट-ग्रैजुएट मेडिकल जर्नल ने ‘कॉइटल इमर्जेन्सीज़’ (मैथुन संबंधी आपात स्थित) शीर्षक से एक आर्टिकल प्रकाशित किया था, जिसमें सेक्स के दौरान लोगों की मृत्यु के कुछ आम कारणों की सूची बनाई गई थी. इस सूची में सिरदर्द से लेकर पीनिस पर लगनेवाली चोट तक सभी ज्ञात कारण शामिल किए गए थे.
इस आलेख का मुख्य उद्देश्यों में से एक था लोगों के बीच इस बात को लेकर जागरूकता फैलाना कि सेक्स के दौरान हमारे कार्डिओवास्कुलर सिस्टम में बदलाव आ सकता है, जिससे अचानक मृत्यु होने का हल्का ख़तरा बना रहता है. वर्ष 2003 में जर्मनी में प्रकाशित हुई एक रिसर्च के अनुसार, अचानक होनेवाली मौतों के कुल प्रतिशत में से 0.6 प्रतिशत मौतें सेक्स के दौरान होती हैं.
ख़ास टर्म भी मौजूद है
फ्रांस में तो इस तरह होनेवाली मौतों के लिए एक ख़ास टर्म भी है: ला मॉ द अमॉह (la mort d’ amour) यानी प्रेम की मृत्यु या सेक्स के दौरान हुई मौत या फिर सेक्स के दौरान कार्डिऐक ओवरलोड की वजह से होने वाली मृत्यु. हो सकता है कि यह एक इत्तफ़ाक ही हो कि डेथ बाय चॉकलेट, जो एक लोकप्रिय डिज़र्ट है, उसे भी एक फ्रेंच व्यक्ति ने ही पहली बार बनाया था. हालांकि यह बात लगभग असंभव है कि एक औसत व्यक्ति बहुत ज़्यादा चॉकलेट खाने की वजह से मर जाए!
अब चाहे आप सेक्स के दौरान मृत्यु को मौत का एक अच्छा तरीक़ा मानें या फिर बुरा, लेकिन इतिहास में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकी मौत सेक्स के दौरान हुई. हां, उनकी संख्या का आंकड़ा जान पाना मुश्क़िल है, क्योंकि उनमें से केवल कुछ ने ही सही बात की जानकारी चिकित्सा अधिकारियों को दी होगी. और इस तरह की मौतों के कुछ हाई-प्रोफ़ाइल केस, जिन्होंने अतीत में दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था उनमें राष्ट्रपति और पोप भी शामिल हैं (हां, आपने सही सुना!).
किसकी मौत हुई?
वर्ष 1899 में सत्ता में रहते हुए फ्रांस के प्रेसिडेंट फ़ीलक्स फ़ॉरे की अचानक मौत हो गई. बाद में आई उनके पर्सनल स्टाफ़ की रिपोर्ट ने संकेत दिया कि अपनी मिस्ट्रेस के साथ सेक्स के दौरान उन्हें स्ट्रोक हुआ था.
रोमन कैथलिक चर्च अपने पादरियों के ब्रह्मचर्य और अपने अनुयाइयों के लिए सख़्त यौन नैतिकता के नियमों के लिए जाना जाता है, लेकिन इनमें से किसी ने भी अपने कुछ सर्वोच्च आध्यात्मिक नेताओं को अपने हिस्से का आनंद लेने से नहीं रोका, जिसकी परिणिति उनके लिए बहुत ही घातक हुई.
अतीत में पोप पॉल II (वर्ष 1464 से 1471) सहित कम से कम चार पोप्स की मृत्यु सेक्स के दौरान हुई है. पोप पॉल II की चर्च में एक पेज बॉय के साथ सेक्स के दौरान हार्ट अटैक से मौत हुई थी.
ऐसी मृत्यु के लिए मानव कितना संवेदनशील है?
तो इस तरह की मृत्यु के लिए क्या मानव बहुत संवेदनशील है? या फिर ऐसा होने का उम्र से कुछ लेना-देना है? यह सवाल लेकर मैं जानेमाने सेक्शुअल हेल्थ स्पेशलिस्ट और वीवॉक्स के एक्स्पर्ट डॉक्टर डी नारायण रेड्डी के पास पहुंचा.
डॉक्टर रेड्डी ने बताया,‘‘क्योंकि इस तरह के बहुत से केसेस रिपोर्ट ही नहीं होते इसलिए हमें इसकी सही संख्या की जानकारी तो कभी नहीं मिलेगी. कई बार अपने पति या पत्नी की मौत के काफ़ी समय बाद मुझे मरीज़ बताते हैं कि उसकी मौत सेक्स के दौरान हुई थी.’’
इसके संभावित कारण क्या हैं?
जब हमने उनसे इस तरह की मृत्यु के संभावित कारण जानने चाहे तो डॉ रेड्डी ने बताया, ‘‘ऐसी कई मौतें विवाहेत्तर संबंधों में सेक्स के दौरान भी होती हैं. ऐसा इसलिए होता है कि नए साथी के साथ सेक्स बड़ा उत्साहजनक लगता है, जिससे दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर दोनों ही बढ़ जाते हैं.
‘‘इसके अलावा लोग अक्सर पेट भरा होने पर इंटरकोर्स करने की ग़लती भी कर जाते हैं. इस बात की सलाह तो किसी स्वस्थ व्यक्ति को भी नहीं दी जाती, क्योंकि पेट भरा होने पर सेक्स करने आपके हार्ट पर अतरिक्त दबाव बनता है. जब पेट भरा होता है तो हार्ट की ओर रक्त का प्रवाह वैसे भी कम हो जाता है, क्योंकि ख़ून पेट की तरफ़ जाने लगता है, ताकि पाचन की प्रक्रिया शुरू हो जाए. अत: खाना खाने के तुरंत बाद सेक्स करने का मतलब है अपने दिल पर बोझ बढ़ा देना.
‘‘कई बार, जब लोग नए साथी के साथ सेक्स करते हैं तो वे अपने यौन कौशल को साबित करने के चक्कर में ज़रूरत से ज़्यादा एक्साइटेड होते हैं. ऐसे में वे लोग, जो अमूमन तीन फ़्लोर्स तक की सीढ़ियां भी नहीं चढ़ सकते, वे ख़ुद को स्टड मान लेते हैं. और यदि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं तो हार्ट अटैक तो 26 वर्ष तक के लोगों को भी आ सकता है!
‘‘ऐसे लोग, जिन्हें पहले से ही दिल से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं हैं, उन्हें सेक्स लाइफ़ शुरू करने से पहले कार्डिओलॉजिस्ट की सलाह ले लेनी चाहिए. हां, यदि वे सीढ़ियों से एक मंज़िल तक चढ़ने के बाद भी नहीं हांफते और उन्हें छाती में किसी तरह का दर्द नहीं होता तो वे सेक्स कर सकते हैं.’’
फ़ोटो: गूगल