यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाना चाहते/चाहती हैं तो उन्हें आंवला और भृंगराज का पोषण ज़रूर दें. ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां आपके बालों को सेहतमंद बनाएंगी. प्राकृतिक तेलों के साथ इनका मेल आपको बालों को जड़ों से लेकर सिरों तक मज़बूत बनाएगा. और अब आपको इनके गुण एकसाथ पाने के लिए ज़्यादा जतन नहीं करने होंगे, क्यों? यही तो हम बता रहे हैं.
बालों को आंवला और भृंगराज का पोषण देना हमारे लिए आसान बनाया है अतुल्य ने. अतुल्य ने हाल ही में शैम्पू, हेयर कंडिशनर, हेयर ऑइल और हेयर मास्क का एक कॉम्बो लॉन्च किया है. इसके आमला ऐंड भृंगराज शैम्पू में ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जो स्कैल्प और हेयर फ़ॉलिकल्स को बालों को बढ़ाने के लिए ज़रूरी पोषण देती हैं. इसके इस्तेमाल से बाल मज़बूत बनते हैं, डैंड्रफ़ कम होता है और स्कैल्प अच्छी तरह साफ़ हो जाती है.
अतुल्य केआमला ऐंड भृंगराज कंडिशनर आयरन, कैरोटिन और ऐंटीऑक्सिडेंट्स की भरपूर मात्रा है, जिससे बालों का टेक्स्चर सुधरता है, बालों का टूटना कम होता है और फ्री रैडिकल्स से होने वाली क्षति में कमी आती है. यह कंडिशनर कलर ट्रीटेड बालों के लिए भी बेहतरीन है.
अतुल्य आमला ऐंड भृंगराज हेयर ऑइल की बात करें तो इसका फ़ॉर्मूला ऐसा है, जो बालों को पुनर्जीवित करता है, जड़ों से होने वाली क्षति को रोकता है, बालों को बढ़ाता है और उनका झड़ना कम करता है. भृंगराज में ऐंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं और यह बालों को असमय सफ़ेद नहीं होने देता. आंवला में मौजूद विटामिन सी मेलानिन का उत्पादन बढ़ाता है, जिसकी वजह से बालों का प्राकृतिक रंग जस का तस बना रहता है. इससे स्कैल्प और बालों की चम्पी करने से स्कैल्प पर रक्त का संचार बढ़ता है, जिससे हेयर फ़ॉलिकल्स मज़बूत होते हैं.
अब यदि हम इस कॉम्बो में मौजूद चौथे प्रोडक्ट की बात करें, जो है अतुल्य आमला ऐंड भृंगराज हेयर मास्क तो ऐसे पारंपरिक आयुर्वेदिक इन्ग्रीडिएंट्स से बना है, जो बालों की जड़ों तक पहुंचकर बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मज़बूत बनाते हैं. यह मास्क बालों को सूरज की यूवी किरणों से होनेवाली और वातावरण में मौजूद प्रदूषण के कणों से होनेवाली क्षति से भी बचाते हैं.
ये सभी प्रोडक्ट्स केमिकल फ्री हैं और 100% प्लांट बेस्ड हैं. बालों को मज़बूती और सुंदरता देने वाले अतुल्य के इस कॉम्बो प्रोडक्ट का मूल्य है रुपए 1099/-. इसे आप ऑनलाइन ख़रीद सकते/सकती हैं.
फ़ोटो: गूगल