यहां नज़र डालिए अभिनेत्री जान्हवी कपूर के ख़ास फ़ैशन अंदाज़ पर. अब यदि आप यह सोच रही हैं कि हम आपको अलग-अलग अभिनेत्रियों के फ़ैशन अंदाज़ से क्यों रूबरू कराते रहते हैं तो आपको बता दें कि सभी अभिनेत्रियां नए फ़ैशन ट्रेंड्स को तुरंत ही अपनाने लगती हैं या फिर ख़ुद भी नए फ़ैशन ट्रेंड्स बनाती हैं. तो इन्हें फ़ॉलो करने से आपको फ़ैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स की जानकारी हो जाती है.
बॉलिवुड की अभिनेत्रियां हमेशा एक से बढ़ कर एक फ़ैशन स्टाइल्स में नज़र आती हैं और जान्हवी कपूर भी उनमें से एक हैं. जान्हवी ने अपनी हालिया फ़िल्म गुड लक जेरी के प्रमोशन के दौरान और इससे इतर भी कई बार ऐसा फ़ैशन अंदाज़ अपनाया, जो हमें पसंद आया, वही हम आपको यहां दिखाने जा रहे हैं, ताकि आप अपने फ़ैशन अंदाज़ को और भी बेहतर बना सकें.
यहां जान्हवी ने जो फ़्लश्ड, फ़्लोरल ईवनिंग गाउन पहना है, वो डिज़ाइनर राहुल मिश्रा के कलेक्शन से है. जान्हवी के इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने स्टाइल किया है. कुल मिला कर हम कहना ये चाहते हैं कि एक ख़ूबसूरत ईवनिंग गाउन, हल्का मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी भी आपके फ़ैशन लुक को बेहतरीन दिखा सकते हैं.
क्या आपने कभी सोचा था कि रिप्ड जींस के साथ ऑफ़ शोल्डर टॉप आपको इतना ग्लैमरस लुक दे सकता है? फ़िल्म गुड लक जेरी के प्रमोशन के लिए जान्हवी कपूर का यह लुक सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर ने तैयार किया था. यहां जान्हवी ने जो आउटफ़िट पहना है, वो शांतनु ऐंड निखिल के कलेक्शन से है.
गुड लक जेरी के प्रमोशन के लिए जान्हवी ने ऐब्स्ट्रैक्ट प्रिंट का यह गाउन पहना, जो शिवन ऐंड नरेश के कलेक्शन से है. जान्हवी के इस सादे, लेकिन आकर्षक फ़ैशन अंदाज़ को भी लक्ष्मी लहर ने ही स्टाइल किया है.
ऐन्टीथेसस का आउटफ़िट और तान्या घावरी की स्टाइलिंग. जान्हवी का यह लुक इस बात का उदाहरण है कि बोल्ड कलर के आउटफ़िट्स आपको कितना सुंदर दिखा सकते हैं.
साड़ी सब पर अच्छी लगती है, यूं ही नहीं कहा जाता. ऊपर आपने जान्हवी के वेस्टर्नवेयर्स वाले अंदाज़ देखे तो अब साड़ी वाला अंदाज़ देखिए. लग रही हैं ना वे ख़ूबसूरत? और यदि आप बोल्ड कलर्स में पतले बॉर्डर वाली साड़ी को मिलते-जुलते एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज़ के साथ पहनें तो जान लीजिए कि आप भी बड़ी आसानी से बला की ख़ूबसूरत नज़र आ सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम