वर्ष 1947 में आज ही के दिन यानी 22 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के परसपुर (गोंडा) के आटा ग्राम में रामनाथ सिंह का जन्म हुआ, जो बाद में “अदम गोंडवी” के नाम से मशहूर हुए. उनकी कविताएं, ग़ज़लें हमेशा आम आदमी की समस्याओं को समर्पित रहीं. उनकी जयंती पर प्रस्तुत है उनकी एक ग़ज़ल.
जो ‘डलहौजी’ न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे
कमीशन दो तो हिन्दुस्तान को नीलाम कर देंगे
सुरा औ’ सुन्दरी के शौक़ में डूबे हुए रहबर’
ये दिल्ली को रंगीलेशाह का हम्माम कर देंगे
ये वन्देमातरम् का गीत गाते हैं सुबह उठकर,
मगर बाज़ार में चीज़ों का दुगुना दाम कर देंगे
सदन में घूस देकर बच गई कुर्सी तो देखोगे,
ये अगली योजना में घूसखोरी आम कर देंगे
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट