मस्कारा लगा कर हमारी आंखों को जादुई आकर्षण देने वाले मस्कारा वान्ड्स के अलग-अलग प्रकार और उनके इस्तेमाल के बारे में यदि आपको मालूम हो जाए तो यक़ीन मानिए, आपके लिए अपनी आंखों से किसी को भी मोह लेना बड़ा आसान हो जाएगा. तो आइए, जान लेते हैं…
मस्कारा की बॉटल के साथ आने वाले और अलग से भी बाज़ार में मिलने वाले मस्कारा वान्ड किसी जादुई वान्ड्स से कम नहीं होते. इनकी वजह से आपके आंखें किसी को भी वश में कर सकती हैं, मंत्रमुग्ध कर सकती हैं. अलग-अलग तरह के मस्कारा वान्ड्स के अलग-अलग इस्तेमाल होते हैं. यहां आप इनके बारे में जान लीजिए, ताकि आप अपनी ज़रूरत के अनुसार इन वान्ड्स का इस्तेमाल कर अपनी आंखों को मनचाहा आकर्षण दे सकें. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमूमन मस्कारा ऐप्लिकेटर के रूप में पांच तरह
के वान्ड्स उपलब्ध होते हैं. ये हैं: क्लासिक वान्ड, बॉल वान्ड, कर्व्ड वान्ड, थिक फ़ाइबर ब्रश वान्ड, बॉटम लैश वान्ड. आइए, यह भी जान लें कि किस तरह का वान्ड आंखों की पलकों पर कैसा काम करता है…
क्लासिक वान्ड: क्लासिक वान्ड कोम यानी कंघी की तरह होता है, जिसका सिरा पॉइंटेड होता है, ताकि यह आंखों के अंदरूनी कोने पर स्थित पतली से पतली पलक तक भी पहुंच कर वहां मस्कारा अप्लाइ कर सके. यह सबसे लोकप्रिय मस्कारा वान्ड भी है, जो पलकों को घना, लंबा और भरा-भरा लुक देता है. चूंकि यह कंघी की तरह होता है अत: मस्कारा लगाने के लिए इस वान्ड का इस्तेमाल करने से पलकें सुपरिभाषित नज़र आती हैं..
बॉल या बॉल-टिप वान्ड: बॉल वान्ड या फिर बॉल टिप वान्ड यूं तो अलग-अलग होते हैं, लेकिन उनमें एक चीज़ कॉमन होती है और वो है वान्ड के ब्रिसल्स का गोले के आकार में होना. जहां बॉल वान्ड में पूरे ब्रिसल्स ही गोले के आकार में होते हैं, वहीं बॉल-टिप वान्ड में एक लंबे वान्ड के सिरे पर ब्रिसल्स की एक बॉल होती है. इस बॉल की वजह से मस्कारा पलकों के सिरों से लेकर जड़ों तक बहुत ही अच्छी तरह लगता है और नॉर्मल वान्ड की तुलना में आपको ज़्यादा कवरेज मिलता है.
कर्व्ड वान्ड: कर्व का मतलब ही घुमाव होता है तो यह यानी कर्व्ड मस्कारा वान्ड यही काम करता है यानी यह पलकों को घुमाव देता है. इसकी ख़ासियत यह भी होती है कि यह पलकों को इस तरह घुमाव देता है कि वे आपस में बिल्कुल भी चिपकने ना पाएं. तो आपको कर्व्ड वान्ड तब इस्तेमाल करना चाहिए, जब आप अपनी पलकों को घुमाव देना चाहती हैं. कर्व्ड वान्ड के इस्तेमाल से यह काम बहुत आसानी से और लगभग तुरंत ही हो जाएगा.
थिक फ़ाइबर वान्ड: थिक यानी मोटा तो नाम से ही स्पष्ट है कि यह मोटे फ़ाइबर वाला वान्ड है. और वान्ड जितना मोटा होगा, आपकी पलकें भी उतनी ही मोटी यानी घनी नज़र आएंगी. इस तरह के मस्कारा वान्ड का इस्तेमाल आपको तब करना चाहिए, जब आप भरी-भरी और किसी गुड़िया की तरह दिखने वाली पलकें पाना चाहती हों.
बॉटम लैश वान्ड: इस मस्कारा वान्ड के नाम से ही, इसका भी उद्देश्य स्पष्ट है यह निचली पलकों पर मस्कारा लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह आकार में छोटा वान्ड होता है, जिसके ब्रिसल्स भी कम होते हैं, ताकि निचली पलकों पर स्मज-फ्री तरीक़े से मस्कारा लगा सकें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट