सोमवार यानी मंडे को हमेशा ‘मंडे ब्लू’ से जोड़ा जाता रहा है, लेकिन सप्ताह का यह पहला दिन तो ऊर्जा से भरा होना चाहिए. यही वजह है कि ओए अफ़लातून मैजिकल मंडे के साथ आया है, जहां आपको बीते दिनों की ऐसी ख़ुशनुमा ख़बरें मिलेंगी, जिन्हें जानकर आपका मन ख़ुश हो जाएगा और मंडे बन जाएगा मैजिकल.