मैजिकल मंडे के इस एपिसोड में हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की नई स्पोर्ट्स आइकन मीराबाई चानू के बारे में. कैसे लकड़ियों का गट्ठर उठाने वाली लड़की एक देश की उम्मीदों का बोझ लेकर टोक्यो गई थी, और उन उम्मीदों पर खरी उतरी. हम हालिया सीरो सर्व में कोरोना के ख़िलाफ़ बढ़ रही हर्ड इम्यूनिटी की बात करेंगे. घर-घर वैक्सीन लगाने की महाराष्ट्र सरकार की सराहनीय पहल पर चर्चा करेंगे. हम बताएंगे कैसे राजस्थान के 13 गांव के लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए एक बांध बना डाला. और जासूसी के लिए बदनाम पैगसस सॉफ़्टवेयर पर भी चर्चा करेंगे, पर दूसरे ऐंगल से. हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आख़िर यह पैगसस है क्या. कश्मीर में नागरिकता से संबंधित एक ख़बर पर भी हमारी नज़र रहेगी. और एक अच्छी किताब पढ़ने की सलाह भी देंगे.