इस मुश्क़िल समय में हमें पिछले सप्ताह ख़ुश होने के कई कारण मिले. जहां टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल पदक पर पदक जीत रहा है, वहीं देश में इन्फ़ास्ट्रक्चर जगत में भी कई ख़ुशगवार बातें सुनने मिलीं. हम आपको मिलाने जा रहे हैं दो ऐसी महिलाओं से जिनकी चर्चा हफ़्ते भर रही. पहली हैं दिल्ली की 87 वर्षीया बुज़ुर्ग ऊषा गुप्ता, जो इस उम्र में कोरोना पीड़ितों की अनूठे ढंग से मदद कर रही हैं. दूसरी हैं 20 वर्षीया कश्मीरी युवती, जिन्हें सबसे कम उम्र की रेडियो जॉकी बनने का मौक़ा मिला. तो आप ख़ुद देखिए और इन ख़ुशनुमा ख़बरों को शेयर भी करें, ताकि इस तनाव भरे वक़्त में कुछ सकारात्मक सुनने-जानने को मिले.