हमें पता है कि आपको भी ज्वेलरी का अच्छा-ख़ासा शौक़ होगा. दरअसल सभी युवतियां और महिलाएं ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं. क्या आप ज्वेलरी से अपने फ़ैशन लुक को उभारने का तरीक़ा जानती हैं? यदि आपका जवाब ‘नहीं’ है तब तो ज़रूर ही इस आलेख पर नज़र डालिए, लेकिन यदि आपका जवाब ‘हां’ है तब भी आपको इस आलेख को ज़रूर देख लेना चाहिए, क्योंकि आपको नए टिप्स मिलेंगे.
आप जब भी तैयार हों अपनी ज्वेलरी के चुनाव से अपने पूरे लुक को एक नया अंदाज़ दे सकती हैं. और ज्वेलरी बदली नहीं कि वही ड्रेस होने पर भी आपका पूरा लुक बदल जाता है, है ना? फिर यदि ज्वेलरी ऐसी हो, जो आपके पूरे लुक को एक नए मुक़ाम पर पहुंचा दे तो? जी हां, यहां हम कुछ ऐसे ही लुक्स आपको दिखाने जा रहे हैं
ये तो आप भी मानेंगी कि विद्या बालन का यह लुक उनकी ज्वेलरी की वजह से और भी ख़ूबसूरत नज़र आ रहा है, है ना? विद्या ने यहां मिनरली स्टोर की संगीता बूचरा की ज्वेलरी पहनी है. आप भी इससे मिलता-जुलता लुक अपने लिए तैयार कर सकती हैं.
हुमा कुरैशी का यह लुक भी उनकी ज्वेलरी की वजह से ही और मनमोहक बन पड़ा है. उन्होंने अभिलाषा ज्वेलरी कलेक्शन की ज्वेलरी पहनी है, जिन्हें ट्राइबल और विंटेज सिल्वर ज्वेलरी में महारत हासिल है. इसके साथ ही हुमा ने नीता बूचरा ज्वेलरी की ज्वेलरी भी पहनी है.
केवल चोकर, जिसे जेनेलिया डिसूज़ा ने स्टेटमेंट पीस की तरह पहना है, ने उनके पूरे लुक को कई गुना ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. जेनेलिया ने माया सांघवी ज्वेल्स की ज्वेलरी पहनी है. केवल चोकर को स्टेटमेंट पीस की तरह पहनने का यह प्रयोग आम है, लेकिन हर बार यह पहनने वाले के लुक को नया अंदाज़ देता है.
कॉलर्ड शर्ट और जैकेट के साथ इस तरह का नेकपीस पहननेवाले को उसका लुक अपने आप में भीड़ से अलग बना देता है. अमृता सुभाष का यह लुक बेहद सलीकेदार है और इसे अपनाया जा सकता है. उन्होंने श्री परामनी ज्वेल्स का नेकपीस पहना है.
राक्यान्स फ़ाइन ज्वेलरी के ईयरिंग्स ने संजना सांघी के इस लुक को अपलिफ़्ट कर दिया है. पेस्टल कलर के आउटफ़िट के साथ ज्वेलरी का ऐसा चुनाव पूरे लुक को बेहतरीन बना देता है.
मालविका मोहनन ने अपने सफ़ेद, चमकभरे आउटफ़िट से मिलती-जुलती ज्वेलरी का चयन किया है और उनका यह लुक किसी भी पारंपरिक समारोह या फिर शादी समारोह में भाग लेने के लिए हूबहू अपनाया जा सकता है. मालविका ने क्यूरिओ कॉटेज ज्वेलरी की ज्वेलरी पहनी है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम