कौन-सी युवती यह नहीं चाहती कि उसके होंठ ख़ूबसूरत नज़र आएं? और यदि हम सभी को बहुत आकर्षक होंठ नहीं मिले हैं तो क्या हुआ, आख़िर मेकअप भी तो किसी चिड़िया का नाम है. यदि आपको भी अपने होंठों का आकार तराशना है तो लिप कॉन्टूरिंग आपके लिए ही है. लिप कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल करें और मिनटों में पाएं भरे-भरे और ख़ूबसूरत होंठ. यहां जानें इसकी पूरी तकनीक के बारे में…
यदि आप मेकअप की शौक़ीन हैं तो कॉन्टूरिंग शब्द सुनकर ही आपने इस बात का अंदाज़ा लगा लिया होगा कि हम आकार को संवारने की बात कर रहे हैं. जिस तरह कॉन्टूरिंग के ज़रिए हम अपनी गालों और ठोड़ी के आकार को तराशा हुआ और तीखा दिखा सकते हैं, बिल्कुल उसी तरह आप पतले होंठों को भरा-भरा और आकर्षक दिखाने के लिए लिप कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं. आइए जानें क्या है लिप कॉन्टूरिंग और इसे स्टेप बाइ स्टेप तरीक़े से कैसे किया जा सकता है.
क्या है लिप कॉन्टूरिंग और क्या हैं इसके फ़ायदे?
मेकअप के इस्तेमाल से होंठों के आकार को संवराना, उन्हें भरा हुआ और परिभाषित दिखाना ही लिप कॉन्टूरिंग का मक़सद है. और ज़ाहिर है कि बिना कोई कॉस्मेटिक सर्जरी वगैरह के विकल्प को अपनाए केवल मेकअप की सहायता से सुंदर, तराशे हुए होंठ पाना ही इसका एकमात्र और सबसे असरदार फ़ायदा है. अच्छी बात यह भी है कि इसके लिए आपको बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स की ज़रूरत नहीं पड़ती. यदि आपको लिप कॉन्टूरिंग करना है तो आपको केवल लिप बाम, लिप लाइनर, अपने होंठों की रंगत से मिलती जुलती न्यूड लिपस्टिक और हाइलाइटर की ही ज़रूरत होगी. और ये चारों चीज़ें अमूमन हर मेकअप प्रेमी युवती के मेकअप किट में यूं भी मौजूद रहती ही हैं. कुल मिलाकर बात ये कि लिप कॉन्टूरिंग के लिए आपको कोई अतिरिक्त ख़रीददारी नहीं करनी होगी. तो हुआ न ये फ़ायदे का सौदा?
लिप कॉन्टूरिंग का स्टेप बाइ स्टेप तरीक़ा
• किसी भी तरह के लिप मेकअप के ज़रिए यदि आपको होंठों को सुंदर दिखाना है तो उसकी पहली शर्त है कि आपके होंठ नर्म-मुलायम हों. साथ ही, पपड़ी और दरारों से मुक्त हों. इसके लिए अपने होंठों को स्क्रब करें. इससे होंठों पर मौजूद रूखी, पपड़ी वाली त्वचा हट जाएगी. इसके बाद सादा-सा लिप बाम लगा लें, जो होंठों को कोई रंग न देता हो यानी टिंटेड न हो. इस तरह आपके होंठ नर्म-मुलायम हो जाएंगे.
• अब लिप लाइनर की सहायता से अपने ऊपरी होंठों पर मौजूद धनुषाकार, जिसे क्यूपिड बो कहा जाता है, पर अंग्रेज़ी का अक्षर X बनाएं. इसके बाद अपने होंठों को लाइनर से आउटलाइन करें. होंठों को थोड़ा भरा हुआ दिखाने के लिए आपको लाइनर होंठों की स्वाभाविक लाइन से थोड़ी-सी दूर बनानी होगी. लेकिन ध्यान रखें कि यह इतनी ज़्यादा दूर भी न हो जाए कि आपके होंठ बनावटी और भद्दे नज़र आगे लगें.
• अब न्यूड लिपस्टिक के इस्तेमाल का समय है. इसे पूरे होंठों पर इस तरह लगाएं कि आपके द्वारा आउटलाइन की हुई लाइन तक यह अच्छी तरह लग जाए. अब इसे लाइनर के साथ अच्छी तरह ब्लेंड करें. यह ब्लेंडिंग पर ही निर्भर करता है कि आपके होंठ कितने स्वाभाविक नज़र आएंगे अत: अच्छी तरह ब्लेंड करें.
• अब हाइलाइटर के इस्तेमाल की बारी है. थोड़ा-सा हाइलाइटर लें और इसे अपने होंठों के बीचोंबीच थपथपाते हुए लगाएं. इसे भी अच्छी तरह ब्लेंड करें, ताकि देखने वालों को आपके होंठों को भरे-भरे होने का आभास मिले.
• इसके बाद आप होंठों के इस नए आकार पर सलीके से अपनी मनचाही रंगत की लिपस्टिक लगा सकती हैं. और लीजिए, आप आकर्षक होंठों के साथ मिनटों में तैयार हैं!
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट