क्या आप भी कई युवतियों की आंखें और पलकें देखकर सोचती रहती हैं कि आख़िर इनकी पलकें इतनी तराशी हुई, लंबी और घनी कैसे नज़र आती हैं? तो हम आपको बता दें कि बहुत ही कम युवतियां ऐसी होती हैं, जिनकी स्वाभाविक रूप से ऐसी पलकें होती हैं और बाक़ी युवतियों के मामले में यह मस्कारा को सही तरीक़े से लगाने का प्रभाव होता है. यदि आप भी मस्कारा को सही तरीक़े से लगाना सीख लेंगी तो आपकी पलकें भी मोहक नज़र आने लगेंगी. तो आइए, सीखते हैं मस्कारा लगाने का स्टेप बाइ स्टेप तरीक़ा…
जब बात आइ मेकअप की हो तो कई युवतियां और महिलाएं मस्कारा लगाने को तवज्जो नहीं देतीं, लेकिन हम आपको बता दें कि मस्कारा वो मेकअप प्रोडक्ट है, जो आपके आई मेकअप में जान डाल देता है. यहीं नहीं, जब कभी आपको आइ मेकअप करने का मन न हो तो आप केवल मस्कारा लगा लेंगी तो भी आपकी आंखें बेहद सुंदर नज़र आएंगी. यही वजह है कि मस्कारा को सही तरीक़े से लगाना सीखना बहुत ज़रूरी है. नीचे दी हुई स्टेप बाइ स्टेप गाइड आपको मस्कारा लगाने में दक्ष बना देगी.
पहला स्टेप: अपने लिए एक सही वॉटर-प्रूफ़ मस्कारा का चुनाव करें. वॉटर-प्रूफ़ मस्कारा इसलिए कि यह स्मज नहीं होगा. जब आप मस्कारा ख़रीदें तो उसमें मौजूद वान्ड के बारे में पूछताछ ज़रूर करें. अलग-अलग तरह की वान्ड पलकों को अलग-अलग तरीक़े से संवारती हैं.
दूसरा स्टेप: मस्कारा को लगाने से पहले अपनी उंगलियों की पोरों पर हल्का-सा तेल या पेट्रोलियम जेली लें और इसे अपनी ऊपरी व निचली पलकों पर मलें. इससे आपकी पलकें मस्कारा लगाने के बाद भी अलग-अलग बनी रहेंगी.
तीसरा स्टेप: मस्कारा अप्लाइ करने से पहले मस्कारा वान्ड पर लगा अतरिक्त मस्कारा हटा दें. इससे आपकी पलकें आपस में चिपकेंगी नहीं और मस्कारा बहुत ही आसानी से लग जाएगा.
चौथा स्टेप: अब वान्ड को ऊपरी पलकों के जड़ों वाले यानी सबसे निचले हिस्से पर रखें और इस बाहर व ऊपर की ओर चलाएं. इससे आपकी पलकों पर मस्कारा लग जाएगा. यदि आपको लगे कि दूसरे कोट की ज़रूरत है तो दूसरा कोट भी लगाएं.
पांचवां स्टेप: अब बारी है निचली पलकों की. वान्ड को निचली पलकों पर हल्के हाथों से अंदर से बाहर की ओर यानी जड़ों से बाहर की ओर फिराएं. यदि यहां भी आपको दूसरे कोट की आवश्यकता महसूस हो रही है तो दूसरा कोट लगाएं.
और लीजिए, आप पर्फ़ेक्ट मस्कारा लगाकर तैयार हैं. अब यदि आप अपनी पलकों को देखेंगी तो वे उन युवतियों की तरह ही लंबी, घनी और सुंदर नज़र आएंगी, जिनकी ऐसी पलकों को देखकर आप पहले रश्क किया करती थीं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट